Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. अंगीठी के धुएं ने ली जान! होटल के कमरे में 5 लोगों के मिले शव, मचा हड़कंप

अंगीठी के धुएं ने ली जान! होटल के कमरे में 5 लोगों के मिले शव, मचा हड़कंप

कुरुक्षेत्र में अंगीठी के धुएं से पांच लोगों की मौत हो गई है। ये सभी लोग यूपी के रहने वाले थे और पेंटिंग का काम करते थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 23, 2025 04:58 pm IST, Updated : Dec 23, 2025 04:58 pm IST
दम घुटने से पांच लोगों की हुई मौत। - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE दम घुटने से पांच लोगों की हुई मौत।

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्थित एक होटल के कमरे में कथित तौर पर कोयले की अंगीठी से निकले धुएं के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग यूपी के रहने वाले हैं। इनमें से चार की पहचान मजदूर और एक की ठेकेदार के तौर पर की गई है। आशंका जताई जा रही है कि सभी की दम घुटने से मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी लोगों को होटल के कमरे में मृत अवस्था में पाया गया है।

होटल में पेंटिंग का काम करते थे मजदूर

कुरुक्षेत्र के थाना प्रभारी दिनेश राणा के अनुसार, मारे गए लोग यूपी के सहारनपुर के रहने वाले थे। ये सभी लोग जिला जेल के पास स्थित एक होटल में पेंटिंग का काम करने के लिए कुरुक्षेत्र आए थे। मंगलवार सुबह देर तक कमरा बंद रहने पर होटल के कर्मचारियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर मामले की सूचना होटल प्रबंधक और पुलिस को दी गई। कमरा खोलने पर सभी पांचों व्यक्ति बेहोश पाए गए और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

कमरे में मिली कोयले की अंगीठी

थाना प्रभारी दिनेश राणा ने बताया कि बंद कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी मिली है और प्रारंभिक आकलन से जहरीली गैस में सांस लेने से मौत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि कमरे के अंदर जल रही अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई। 

ओडिशा में तीन लोगों की दम घुटने से मौत

बता दें कि ऐसा ही एक मामला सोमवार को ओडिशा के ढेंकनाल जिले में सामने आया था। यहां कंटाबणिया थाना क्षेत्र के असनबेनिया कॉलोनी साही में एक बंद घर से मां और उसके दो बेटों के शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 56 साल की गोलाप साहू और उनके दो बेटों- भरत साहू (32) और लिपुन साहू (24) के रूप में हुई। प्रारंभिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे के भीतर कोयले की अंगीठी जलाकर सोने के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बंद कमरे में धुआं भरने से यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें-

13000 करोड़ की ड्रग्स मामले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, दुबई से दिल्ली लाया गया तस्कर रितिक बजाज

भाजपा नेता की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, वारदात के बाद तीन नकाबपोश बदमाश फरार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement