हरियाणा के हिसार की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत सोमवार को 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।
16 मई को हुई थी गिरफ्तार
'ट्रैवल विद जेओ' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने 16 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मल्होत्रा को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था।
नियमित जमानत याचिका भी खारिज
ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि 33 वर्षीय यूट्यूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था। इससे पहले 9 जून को हिसार की एक अन्य अदालत ने मल्होत्रा की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। पुलिस ने जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया था कि मामले की जांच अभी भी जारी है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में भेजा गया था
गिरफ्तारी के बाद ज्योति को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जिसे बाद में 4 दिन और बढ़ा दिया गया। 26 मई को अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था, जिसे अब फिर से बढ़ा दिया गया है।
हिसार पुलिस ने पहले कहा था कि ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह पता चले कि ज्योति मल्होत्रा की किसी सैन्य या रक्षा संबंधी जानकारी तक पहुंच थी। हालांकि, पुलिस ने दावा किया कि वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में थी, जिनके बारे में उसे पता था कि वे पाकिस्तानी खुफिया एजेंट हैं।
पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी के संपर्क में थी
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया था कि वह नवंबर 2023 से पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। दानिश को भारत ने जासूसी में कथित संलिप्तता के आरोप में 13 मई को निष्कासित कर दिया था। पिछले महीने, पुलिस ने दावा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां मल्होत्रा को जासूसी एजेंट के रूप में तैयार कर रही थीं। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
मुंबई के युवक की शर्मनाक हरकत, कैंसर से जूझ रही बुजुर्ग दादी को कूड़े के ढेर में फेंक हुआ फरार