Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. नहीं रहे विधायक राकेश दौलताबाद, 45 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, समर्थकों में शोक की लहर

नहीं रहे विधायक राकेश दौलताबाद, 45 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, समर्थकों में शोक की लहर

हरियाणा की बादशाहपुर सीट से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का शनिवार की सुबह निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 45 वर्षीय विधायक को सुबह करीब 10 बजे हार्ट अटैक आया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 25, 2024 14:45 IST, Updated : May 25, 2024 14:45 IST
Rakesh Daulatabad, Rakesh Daulatabad Death- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK हरियाणा के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद का 45 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

गुरुग्राम: हरियाणा के निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन की खबर सामने आ रही है। राकेश गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक थे और सूबे के सियासी दिग्गजों में शामिल थे। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक आने के बाद राकेश दौलताबाद को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। विधायक ने 45 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस लीं। अपने नेता की मौत की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

‘प्रदेश की राजनीति के लिए बड़ा नुकसान’

बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया था। प्रधानमत्ंत्री नरेंद्र मोदी ने दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए X पर पोस्ट किया, ‘हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!’

सीएम सैनी ने कहा, आहत और स्तब्ध हूं

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अभी राकेश दौलताबाद के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है। दौलताबाद को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए सीएम सैनी ने X पर पोस्ट किया, ‘बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। परिवारजनों और समर्थकों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।’

ओपी धनखड़, गोपाल कांडा ने भी जताया शोक

हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दौलताबाद के निधन पर X पर लिखा, ‘बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद का हृदयाघात से आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला, स्तब्ध हूं। भावपूर्ण श्रद्धांजलि, परमपुरुष उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को उनके अभाव को सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करे।’ वहीं, हरियाणा के पूर्व मंत्री और विधायक गोपाल कांडा ने दुख व्यक्त करते हुए X पर लिखा, ‘बादशाहपुर से विधायक और सदन में मेरे साथी श्री राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement