Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. अवैध शराब बनाने के अड्डे का हुआ भंडाफोड़, 1 नाबालिग समेत 7 लोग गिरफ्तार

अवैध शराब बनाने के अड्डे का हुआ भंडाफोड़, 1 नाबालिग समेत 7 लोग गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब बनाने के अड्डों का भंडाफोड़ करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए एचडी कैमरे से लैस ड्रोन से निगरानी की। पुलिस ने मौके से 50 लीटर देसी शराब, 1600 लीटर रसायन और अन्य उपकरण भी सीज किए।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 11, 2024 11:51 pm IST, Updated : Jun 11, 2024 11:51 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

हरियाणा: गुरुग्राम पुलिस ने अरावली रेंज के रिठौज गांव में एक अवैध देसी शराब बनाने वाली यूनिट का भंडाफोड़ किया। इस मामले के संबंध में एक नाबालिग समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने ड्रोन के जरिए रेकी कर कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से 50 लीटर देसी शराब, 1,600 लीटर रसायन और अन्य उपकरण भी सीज किए। पुलिस ने अवैध शराब बनाने के अड्डों का भंडाफोड़ करने और आरोपियों को पकड़ने के लिए मंगलवार को एचडी कैमरे से लैस ड्रोन से निगरानी की।

सोहना के एसीपी विपिन अहलावत ने कहा, "भोंडसी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने क्षेत्र में अवैध देसी शराब बनाने के ठिकानों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एक शराब बनाने वाली इकाई का भंडाफोड़ किया और 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया।" रफ्तार आरोपियों की पहचान सच्चे, गंगा, मनोज, अनिल, खेमचंद, मुंशीराम और एक नाबालिग के रूप में हुई है। एसीपी ने आगे कहा कि अरावली रेंज में देसी शराब बनाने वाले कई लोग काम करते हैं। 

शख्स की हत्या के आरोप में दंपति गिरफ्तार

इससे पहले गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध संबंध के चलते एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में एक महिला और उसके पति को मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की पहचान राम निवास (ऑटो चालक) और उसकी पत्नी नीलम के रूप में की है। वो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। मृतक की पहचान पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "दंपति ने 8 और 9 मई की रात को शव को धनकोट नहर में फेंक दिया।"

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी नीलम और एक निजी फर्म में काम करने वाले पुष्पेंद्र के बीच प्रेम संबंध था। एसीपी (क्राइम) वरुण दहिया ने कहा, "इसके बाद दंपति ने पुष्पेंद्र को खत्म करने की योजना बनाई। योजना के अनुसार, महिला ने 8 और 9 मई की रात को पुष्पेंद्र को अपने कमरे पर बुलाया। वहां दंपत्ति ने दुपट्टे से पुष्पेंद्र की हत्या कर दी। इसके बाद वे शव को ले गए और धनकोट नहर में फेंक दिया।" सोमवार को पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की। मंगलवार को पुलिस ने दंपत्ति का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हरियाणा से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement