चंडीगढ़: सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में एक सनसनीखेज खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का दर्ज हुआ था। गनमैन पर आरोप था कि उसने शराब कारोबारी से रिश्वत मांगी थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गनमैन सुशील कुमार ने पुलिस हिरासत में यह क़बूल किया कि IG रहे वाई पूरन कुमार के कहने पर उसने रिश्वत मांगी थी। अब सवाल उठता है कि कहीं उन्हें इस बात का डर तो नहीं सता रहा था कि आगे उनके ऊपर भी एक्शन लिया जाएगा। क्या इसी वजह से उन्होंने खुदकुशी कर ली?
गनमैन के खिलाफ दर्ज हुई थी एफआईआर
सीनियर आईपीएस वाई पूरन कुमार की खुदकुशी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इस मामले में नया ट्विस्ट आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक 2 दिन पहले रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में एक FIR दर्ज की गई। इस FIR में रोहतक रेंज के IG रहे वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार का नाम था। एफआईआर में सुशील कुमार पर एक शराब कारोबारी से रिश्वत मांगने का आरोप था।
दो से ढाई लाख हर महीने की मांगी थी रिश्वत
रोहतक पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वाई पूरन कुमार के गनमैन सुशील ने एक शराब कारोबारी से दो से ढाई लाख रुपए हर महीने की रिश्वत मांगी थी। इससे जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी सामने आ गया। इसके बाद पुलिस ने गनमैन सुशील को गिरफ्तार कर लिया।
गनमैन ने लिया वाई पूरन कुमार का नाम
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सुशील ने वाई पूरन कुमार का नाम लिया। रोहतक पुलिस ने मंगलवार शाम को सुशील को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। बता दें कि पूरन कुमार को 29 सितंबर को सरकार ने रोहतक रेंज के IG पद से हटाते हुए पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC), सुनारिया में IG पद पर भेज दिया गया था। पुलिस महकमे में इसे पनीशमेंट ट्रांसफर समझा जा रहा था।
8 पन्ने का सुसाइड नोट और वसीयत
आईपीएस वाई पूरन कुमार खुदकुशी मामले की जांच कर रही पुलिस को उनके घर से मिला 8 पन्ने का सुसाइड नोट और वसीयत मिला है। 8 पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने DGP, ADGP और SP रैंक के 10 अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। मृतक IPS वाई पूरन कुमार ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उन्हें कई वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। हालांकि चंडीगढ़ पुलिस ने फिलहाल उन नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार ये मामला रोहतक के भ्रष्टाचार केस से जुड़ा हुआ है, जिसकी जांच खुद वाई पूरन कुमार ने शुरू करवाई थी।
किस बैच के अधिकारी थे वाई पूरन कुमार?
बता दें कि वाई पूरन कुमार 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। उन्हें अपने काम करने के तरीके के लिए जाना जाता था। उनकी मौत से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया है और उनके साथियों को इस बात का विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर ली है।