Sunday, November 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. मेथी का पानी बैड कोलेस्ट्रॉल और शुगर कंट्रोल करने में क्यों है फायदेमंद? जानें क्या है सेवन का सही तरीका?

मेथी का पानी बैड कोलेस्ट्रॉल और शुगर कंट्रोल करने में क्यों है फायदेमंद? जानें क्या है सेवन का सही तरीका?

बाबा रामदेव के अनुसार, मधुमेह और बैड कोलेस्ट्रॉल के पीड़ितों को मेथी के बीज का सेवन करना चाहिए।चलिए, जानते हैं मेथी दाना इन बीमारियों में कैसे फायदेमंद है और इसका सेवन कैसे करना है?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 08, 2025 02:40 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 02:40 pm IST
मेथी का पानी- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK मेथी का पानी

डायबिटीज और दिल से जुड़ी बीमारियां इन दिनों देश दुनिया में तेजी से बढ़ रही हैं। यह बीमारी आज हर 10 में से 6 लोगों में है। बता दें, यह एक लाइफ स्टाइल डिजीज है जिसे जीवनशैली को सुधार कर ही कंट्रोल किया जा सकता है। खासकर, मधुमेह के मरीजों को अपनी डाइट का ख़ास ख्याल रखना होता है। इसके अलावा इसे कंट्रोल करने के लिए आप दवाइयों के आलावा कुछ घरेलू नुस्खें भी आज़मा सकते हैं

मेथी के बीज क्यों है फायदेमंद?

मेथी के बीज पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं और इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल, और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये गुण ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने, सूजन कम करने, पाचन सुधारने और त्वचा व बालों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। मेथी के बीजों में मौजूद फाइबर रक्त शर्करा के अवशोषण को धीमा करता है, जबकि फाइटोएस्ट्रोजेन हार्मोनल संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं

डायबिटीज में मेथी है लाभकारी

डायबिटीज से पीड़ित के लिए मेथी का सेवन फायदेमंद है। मेथी पेट में शुगर के अवशोषण को धीमा करती है। इसके बीजों में फाइबर और अन्य रसायन होते हैं जो पाचन और शरीर द्वारा कार्बोहाइड्रेट और शुगर के अवशोषण को धीमा करते हैं। इसका नियमित सेवन करने से इंसुलिन में सुधार होता है और ब्लड शुगर का लेवल नियंत्रित रहता है।

बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में है कारगर

मेथी के बीज बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। इनमें मौजूद फाइबर, कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि मेथी खराब कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स को कम कर सकती है।

कैसे करें सेवन?

रात के समय एक चम्मच मेथी दाना एक कप पानी में भिगोकर रख दें। सुबह के समय यह पानी पी जाएं और मेथी दाना भी चबाकर खा जाए। अगर आप मेथी दाना का सेवन नहीं कर पाते हैं तो उसकी जगह मेथी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मिलते हैं ये अन्य फायदे:

अगर वजन तेजी से बढ़ रहा है तो अपनी डाइट में मेथी शामिल करें। इससे पेट भरा हुआ महसूस होता है और कैलोरी का सेवन कम होता है। मेथी पानी पीने से पाचन में सुधार होता है और त्वचा के साथ बालों के लिए भी फायदेमंद है। यह हार्मोन को भी संतुलित कर सकता है। 

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

 

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement