Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध वरना फायदे की जगह सेहत को होगा नुकसान

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध वरना फायदे की जगह सेहत को होगा नुकसान

हल्‍दी दूध वैसे तो बेहद फायदेमंद माना जाता है लेकिन अगर आप इन परेशानियों का सामना कर रह हैं तो भूलकर भी इनका सेवन न करें।

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Feb 15, 2025 23:39 IST, Updated : Feb 15, 2025 23:39 IST
इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध
Image Source : SOCIAL इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध

लोग स्वस्थ शरीर के लिए अक्सर दूध पीने की सलाह देते हैं साथ ही आपको और फायदा मिले इसलिए हल्दी वाला दूध पीने को भी कहा जाता है। हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है ऐसे में अगर इसे दूध के साथ मिलकार पिया जाए तो फायदा दोगुना बढ़ जाता है। हल्‍दी दूध कई बीमारियों में बेहद लाभकारी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों को यह नुकसान भी पहुंचाती है। चलिए हम आपको बताते हैं किन समस्यायों से पीड़ित लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

  • पेट से जुड़ी समस्या: जिन लोगों को पेट से जुड़ी दिक्कत है उन लोगों को हल्दी वाले दूध का सेवन कम से कम करना चाहिए। अधिक मात्रा में हल्दी खाने से पेट में गैस की समस्या होती है। ऐसे में बहुत ज्यादा हल्दी वाला दूध पीने पर पेट बिगड़ सकता है। हल्दी शरीर को गर्माहट देती है जिस वजह से पेट में ऐंठन और दर्द की संभावना बढ़ जाती है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन एक्टिव कंपाउंड की वजह से दस्त और जी मिचलाने की समस्या भी पैदा हो सकती है। साथ ही अगर आपको मसालें खानें से एलर्जी हो जाती है तो आप हल्दी का भी इस्तेमाल बंद कर दें। यह आपकी एलर्जी को और बढ़ा सकती है। 

  • गॉलब्लैडर और लीवर की समस्या: अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से में स्टोन है तो हल्दी दूध पीने से परहेज़ करना चाहिए। खास कर गॉलब्लेडर की दिक्कत से गुज़र रहे लोगों को। क्योंकि ये आपकी दिक्क्त को और भी बढ़ा सकता है। यदि आपका लीवर से जुड़ी कोई समस्या है, तो आप हल्दी के दूध का सेवन बिल्कुल भी करें, क्योंकि इससे आपको लीवर से जुड़ी बीमारियां घेर सकती हैं।

  • रक्तस्राव विकार: हल्दी रक्त के थक्के बनने की प्रक्रिया को धीमा कर सकती है, जिससे रक्तस्राव विकार वाले लोगों में रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement