Tuesday, June 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. पैर के अंदर की ओर बढ़ने लगते हैं नाखून, जानिए ऐसा क्यों होता है, अंगूठे के अंदर नेल्स घुसने पर क्या करें

पैर के अंदर की ओर बढ़ने लगते हैं नाखून, जानिए ऐसा क्यों होता है, अंगूठे के अंदर नेल्स घुसने पर क्या करें

Ingrown Toenails: पैर के नाखून काफी सख्त होते हैं। कुछ लोगों के अंगूठे के नाखून साइज से स्किन में घुसकर दर्द का कारण बन जाते हैं। ये समस्या कई बार अंगूठे को घायल कर देती है। जानिए ऐसा क्यों होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

Written By: Bharti Singh @bhartinisheeth
Published : Jun 17, 2025 16:22 IST, Updated : Jun 17, 2025 16:22 IST
पैर के नाखून साइड में बढ़ने का कारण
Image Source : FREEPIK पैर के नाखून साइड में बढ़ने का कारण

पैर के नाखून कई बार दर्द का कारण बन जाते हैं। इसकी वजह है नाखून का त्वचा के अंदर की ओर बढ़ना। अगर पैर में अंगूठे या उंगली की साइड में लालिमा आ रही है और दर्द हो रहा है तो ऐसा नाखून घुसने की वजह से हो सकता है। कुछ लोगों के नाखून त्वचा में अंदर की ओर बढ़ने लगते हैं। जिससे खून आना, पस बनकर पक जाना और पैर के घायल हो जाने जैसी कंडीशन पैदा हो सकती हैं। ऐसे में इंफेक्शन होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या होती है तो जान लें इसके कारण और बचने के लिए क्या उपाय करें?

पैर का नाखून अंदर घुसने के लक्षण

  • नाखून के आसपास दर्द होना
  • नाखून के साइड में सूजन आना
  • त्वचा का कोमल होना 
  • नाखून से साइड में इंफेक्शन होना

नाखून अंदर की ओर क्यों घुसता है?

  • ऐस जूते जो पैर के नाखूनों को दबाते हों
  • पैर के नाखून को सीधा नहीं कटना
  • पैर के नाखूनों को बहुत छोटा काटना
  • पैर के नाखून में चोट लगना
  • पैर के नाखून बहुत अधिक टेढ़े होना

अंगूठे के नाखून में संक्रमण होने पर क्या करें?

सही शेप में कट करें- अगर आपके अंगूठे या उंगली का नाखून साइज से अंदर की ओर बढ़ता है तो इसे सही शेप में कट करना जरूरी है। नाखून को गोल काटने की बजाय हमेशा नेल्स को सीधा काटें। नियमित रूप से नाखून काटें।

नाखून को गहरा काटने से बचें- अपने पैर के नाखूनों को मीडियम लंबाई में रखें। अपने नाखूनों को इस तरह से काटें कि वे आपके पैर की उंगलियों के सिरे के बराबर हों। अगर आप अपने पैर के नाखूनों को बहुत छोटा काटते हैं, तो आपके जूते से आपके पैर की उंगलियों पर पड़ने वाला दबाव नाखून को टिशूज में बढ़ने के लिए दवाब बना सकता है।

फिट शूज ही पहनें- आपको जूते या हील्स ऐसी पहननी चाहिए जो पूरी तरह से आपके पैर में फिट हों। जिससे पैर और अंगूठे पर बहुत ज़्यादा दबाव ने पड़ें। टाइट शूज से आस-पास के टिशूज में कील बढ़ने का खतरा रहता है। इससे नाखून साइड में फैल सकता है।

साफ-सफाई रखें- नाखून को समय पर काटें। नेल्स को पूरी तरह से साफ रखें। नेल्स के आसपास बनने वाली डेड स्किन को क्लीन करें। नेल लाइन को भी क्लीन कर लें। इससे नेल्स की शेप अच्छी होगी और नाखून अंदर नहीं घुसेगा। डायबिटीज के मरीज को पैरों के नाखून का बहुत ख्याल रखना चाहिए।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement