
#3 ऑवफुल(Awful): Awful भी एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल पहले के दौर में किसी और मतलब के लिए किया जाता था। आज के दौर में इसका इस्तेमाल बुरा और भयावह जैसी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता था। यानी भय प्रकट करने के लिए इसका इस्तेमाल होता था। यह उन चुनिंदा शब्दों में शामिल है जो आज भी अपने शाब्दिक अर्थों पर पहले की तरह टिका हुआ है, यानी इसका मतलब नहीं बदला।
इसे भी पढ़ें: जानिए अंग्रेजी के ये शानदार शब्द और थोड़ी और स्मार्ट कर लीजिए अपनी अंग्रेजी
अगली स्लाइड में पढ़ें अंग्रेजी के किन शब्दों का आजतक गलत मतलब निकाल रहे हैं हम