Thursday, May 09, 2024
Advertisement

पंजाब: ओलंपिक पदक विजेताओं के नाम पर रखा जाएगा सड़कों और स्कूलों का नाम

सिंगला ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है और अधिकारियों को इस संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 07, 2021 7:48 IST
big decision by punjab government roads streets schools to be renamed after Olympic medalists पंजाब:- India TV Hindi
Image Source : AP पंजाब: ओलंपिक पदक विजेताओं के नाम पर रखा जाएगा सड़कों और स्कूलों का नाम

चंडीगढ़. पंजाब के शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने सड़कों और स्कूलों का नाम ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला किया है। ओलंपिक खेलों में 41 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद पदक जीतने पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई देते हुए सिंगला ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश को गौरवान्वित किया है। इनके सम्मान में स्कूलों और सड़कों का नाम इनके नाम पर रखा जाएगा।

सिंगला ने एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है और अधिकारियों को इस संबंध में जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सिंगला ने कहा कि खेलों में भारत की ओर से पंजाब का योगदान स्वर्णिम और बेहद शानदार रहा है। ओलंपिक में इस बार पंजाब के 20 खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement