Friday, May 03, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत, 36 लापता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 28, 2021 10:14 IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत, 36 लापता- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत, 36 लापता

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक होंजर दचन इलाके में 6 घर और एक राशन डिपो बह गया। बादल फटने से तबाही की खबर मिलते ही पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन अमला और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया।

 केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के ज़िलाधिकारी अशोक शर्मा से बात की है। उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं, अब तक 4 शव बरामद हुए हैं। एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर किश्तवाड़ की घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा- किश्तवाड़ (J&K) में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है। SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहाँ पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement