Friday, April 26, 2024
Advertisement

नागरिकता संशोधन बिल: आनंद शर्मा ने कहा, बिल पर कांग्रेस का विरोध राजनीतिक नहीं बल्कि संवैधानिक

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस बिल का विरोध राजनीतिक आधार पर नहीं बल्कि संवैधानिक आधार पर कर रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: December 11, 2019 13:05 IST
Anand Sharma- India TV Hindi
Image Source : RAJYA SABHA TV Anand Sharma

गृृह मंत्री अमित शाह ने आज नागरिकता संशोधन बिल को आज उच्च सदन राज्य सभा में पेश कर दिया। इसके बाद बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस इस बिल का विरोध राजनीतिक आधार पर नहीं बल्कि संवैधानिक आधार पर कर रही है। शर्मा ने बिल को पेश करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पर जल्दबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वक्त बताएगा कि इतिहास इस कानून को किस प्रकार से देखता है। 

आनंद शर्मा ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि नागरिकता कानून में इससे पहले भी 9 बार बदलाव हो चुके हैं, लेकिन इसमें धर्म के आधार पर नागरिकों में कोई अंतर नहीं किया गया। युगांडा से लेकर दूसरे देशों के शरणर्थियों को भारत ने मानवता के आधार पर अपनाया है। भारत ने धर्म के आधार पर किसी को भी नागरिकता नहीं दी है। 

सावरकर ने दी टू नेशन थ्योरी

आनंद शर्मा ने अमित शाह के उस आरोप का जवाब भी दिया जिसमें उन्होंने देश के धार्मिक आधार पर विभाजन के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। शर्मा ने कहा कि 1937 में टू नेशन थ्योरी सावरकर ने ही दी थी। ऐसे में बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलह है। 

घोषणापत्र का टकराव संविधान से नहीं हो सकता

आनंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार अमित शाह अपनी पार्टी के घोषणापत्र में नागरिकता कानून में बदलाव की बात कर रहे थे, लेकिन किसी भी पार्टी का घोषणापत्र संविधान से नहीं टकरा सकता है। शर्मा ने मांग की कि सरकार इसे लेकर एक सर्वदलीय सहमति बनाने की कोशिश करें, विस्तार से चर्चा करें और फिर आम सहमति के साथ किसी नतीजे तक पहुंचें। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement