Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में सामने आए 991 मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 14,378

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 14 हजार 378 हो गए हैं।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 18, 2020 16:49 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus cases in India Rises

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 991 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 14 हजार 378 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1992 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 43 नई मौत भी हुई हैं, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 480 हो गई है। उन्होंने बताया कि देश के 22 जिलों में 14 दिन से कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।

बउन्होंने बताया कि हमारे देश में मृत्यु दर लगभग 3.3% है।  0-45 वर्ष के आयु वर्ग में 14.4% मौतें हुई हैं। 45-60 साल के बीच यह 10.3% है, 60-75 साल के बीच यह 33.1% है और 75 साल से ऊपर की आयु में 42.2% है। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में बताया गया कि जो विदेशी नागरिक #COVID19 के कारण भारत में फंसे हैं और उनका वीज़ा समाप्त हो गया है या होने वाला है, उनके आवेदन पर वीजा की अवधि 3 मई 2020 तक निशुल्क बढ़ाई  जाएगी। यह भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के लिए सद्भावना का संकेत है।

देखिए वीडियो

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement