नई दिल्ली: उधमपुर में BSF के काफिले पर हमले के बाद जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी नवेद और नोमान के सामान दो रायफल और कारतूस मिले हैं। सेना ने दोनों आतंकियों के इस्तेमाल की गई घड़ी और बैग को भी कब्जे में लिया साथ ही कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं।
आतंकवादी मोहम्मद नावेद याकूब को आज एक अदालत ने 14 दिन की NIA हिरासत में भेज दिया, ताकि जांच एजेंसी हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर सके। पिछले हफ्ते हुए इस आतंकी हमले में BSF के 2 जवान शहीद हो गए थे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी नावेद को कल शाम कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू लाया गया क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि लश्कर-ए-तैयबा उसे निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है। उसे आज सुबह NIA अदालत में पेश किया गया।
आतंकी नवेद और नोमान के सामान की पहली तस्वीरें...