Saturday, April 27, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सामने आए कोरोना वायरस के 812 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 812 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में लोगों के संक्रमित होने का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान और छह मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 07, 2021 23:14 IST
Highest single-day spike in Jammu and Kashmir this year with 812 COVID-19 cases- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस के 812 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में संक्रमित होने का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 812 नए मामले आए, जो इस साल एक दिन में लोगों के संक्रमित होने का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। पिछले 24 घंटों के दौरान और छह मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए मामलों में जम्मू डिवीजन से 347 और कश्मीर डिवीजन से 465 लोग शामिल हैं। ठीक होने के बाद कुल 254 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब तक जम्मू-कश्मीर में कोरोनो वायरस से 134,827 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 127,774 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,018 ने दम तोड़ दिया है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,035 है, जिनमें से 1,430 जम्मू संभाग से और 3,605 कश्मीर संभाग से हैं।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1.15 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और ये देश में वैश्विक महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,28,01,785 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि तीन दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब कोराना वायरस संक्रमण के एक दिन में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,15,736 मामले सामने आए तथा 630 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,66,177 हो गयी। देश में लगातार 28वें दिन संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी होने से उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 8,43,473 हो गयी है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 6.59 प्रतिशत है। वहीं, लोगों के स्वस्थ होने की दर भी गिरकर 92.11 प्रतिशत हो गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की सबसे कम संख्या 12 फरवरी को थी। देश में 12 फरवरी को यह संख्या 1,35,926 थी जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। 

आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से अब तक 1,17,92,135 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.30 प्रतिशत हो गयी है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement