Monday, April 29, 2024
Advertisement

भारत का इंटरसेप्टर मिसाइल परीक्षण में नाकाम

भुवनेश्वर: भारत का एक बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल सोमवार को अपने दसवेंपरीक्षण में नाकाम हो गया। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल को यहां

IANS IANS
Published on: April 06, 2015 19:56 IST
- India TV Hindi

भुवनेश्वर: भारत का एक बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल सोमवार को अपने दसवेंपरीक्षण में नाकाम हो गया। एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वदेशी तकनीक से निर्मित एडवांस एयर डिफेंस (एएडी) इंटरसेप्टर मिसाइल को यहां से लगभग 170 किलोमीटर दूर ओडिशा के भद्रक जिले में समुद्र तट से दूर व्हीलर द्वीप से दागा गया, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद वह बंगाल की खाड़ी में गिर गया।

परीक्षण रेंज के निदेशक एम.वी.के.वी.प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, "उसने योजना के मुताबिक उड़ान भरी थी, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाया। हम आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं।"

रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित एएडी मिसाइल 7.5 मीटर लंबा और 1.2 टन वजनी है।

मिसाइल की क्षमता की पुष्टि के लिए सोमवार को किया गया परीक्षण एक इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य को भेदने में विफल रहा। डीआरडीओ ने इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण 10 बार किया है, जिसमें वह आठ बार सफल रहा है।

इससे पहले 26 जुलाई, 2010 को इसी अड्डे से किया गया यह परीक्षण नाकाम रहा था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement