Friday, April 26, 2024
Advertisement

Live: BJP मुख्यालय में चल रही मुख्यमंत्री परिषद की बैठक खत्म, करीब साढ़े तीन घंटे चले बैठक

इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 20, 2020 23:44 IST
Live Hindi News, Hindi Breaking News, Hindi Latest News- India TV Hindi
Live Hindi Breaking News | India TV

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।

इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Latest News Updates and Breaking News of January 20

Auto Refresh
Refresh
  • 11:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
  • 10:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    BJP मुख्यालय में चल रही मुख्यमंत्री परिषद की बैठक खत्म। पीएम नरेंद्र मोदी ले रहे थे बैठक। गवर्नेंस को लेकर हुई बैठक केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्यों में क्रियान्वित करने को दिए हए। तकरीबन 3.30 घंटे चली बैठक।

  • 10:49 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने थैले से कथित तौर पर दो कारतूस बरामद होने पर सोमवार को 46 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। 

  • 10:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे दिग्विजय सिंह

  • 8:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी में सरकार और पार्टी के बीच बेहतर तालमेल के लिए बनाई समन्वय समिति

  • 5:21 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मैं गौरवांवित महसूस करता हूं और मुझे इतिहास याद आता है कि आज मंच पर बैठे सभी शीर्ष नेतृत्व के साथ मुझे काम करने का मौका मिला है: जेपी नड्डा

  • 5:20 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मैं धन्यवादी हूं प्रदेश की इकाईयों का जिन्होंने मुझे निर्विरोध चुना है। निर्विरोध मुझे जो काम करने का अवसर दिया है इसके लिए प्रदेश की सभी इकाइयों को धन्यवाद देता हूं: जेपी नड्डा

  • 5:19 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मैं धन्यवाद करता हूं आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी का जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने का और इसको आगे ले चलने का जो उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं: जेपी नड्डा

  • 5:19 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    जो प्रेम, विश्वास, सहयोग आपने मुझ पर किया है, उसके लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूं। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के काम को संभालने और उसे आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और पार्टी संगठन ने जो मुझ पर विश्वास किया है उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं: जेपी नड्डा

  • 5:17 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    पूरी ताकत से पार्टी को आगे बढ़ाऊंगा, मुझ जैसा कार्यकर्ता अध्यक्ष बना, यह बीजेपी में ही संभव है: जेपी नड्डा

  • 5:15 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    गडकरी जी और शाह जी के नेतृत्व में मैने काम किया, विश्वास जताने के लिए सभी का धन्यवाद: जेपी नड्डा

  • 5:09 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं। हमें सदियों तक ये काम करना है। और जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरे किए बिना चैन से बैठना नहीं है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 5:03 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    संघर्ष और संगठन इन पटरियों पर हमारी पार्टी चलती रही है। देशहित की समस्याओं को लेकर संघर्ष करना, संगठन को बढ़ाना, कार्यकर्ता का विकास करना ये पार्टी का उद्देश्य है, लेकिन सत्ता में रहते हुए दल को चलाना ये अपने आप में बड़ी चुनौती होती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:58 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राजनीतिक दलों के लिए चुनाव अब लगातार चलने वाली प्रक्रिया हो गयी है। अकेले में तो सब दल बोलते हैं कि बार -बार चुनाव, लेकिन जब एक सामूहिक stand लेना होता है तो हर एक को कुछ न कुछ कठिनाई आती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • 4:56 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    मेरा सौभाग्य रहा है कि यहां बैठे हुए सभी वरिष्ठ जनों के हाथ के नीचे मुझे पार्टी का काम करने का अवसर मिला है। कभी राज्य स्तर पर और कभी राष्ट्रीय स्तर पर इन सबकी अंगुली पकड़कर चलने का मुझे मौका मिला है : प्रधानमंत्री मोदी

  • 4:56 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    प्रारंभ से ही पार्टी का स्वभाव रहा कि हॉरिजेंटली पार्टी का जितना विस्तार हो, वो करेगी और कार्यकर्ता का वर्टिकल विस्तार होता रहे, उसी परंपरा के कारण भाजपा को नई-नई पीढ़ी मिल रही है। जो पार्टी को आगे बढ़ाने में सफल होती है: पीएम मोदी 

  • 4:56 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    हम सबके लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि राजनीति में जिन आदर्शों और मूल्यों को लेकर हम चले थे, जिन आदर्शों, मूल्यों के लिए 4-5 पीढ़ियां खप गईं, उन्हीं आदर्शों और मूल्यों को लेकर और राष्ट्र की आशा-आकांक्षाओं को लेकर भाजपा ने अपने आप को ढाला, अपना विस्तार करा: पीएम मोदी

  • 4:55 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    हम सरकार और दल के बीच की लकीर को खत्म नहीं होने देंगे, हर मर्यादा का पूरी तरह पालन करेंगे: पीएम मोदी

  • 4:53 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    राजनीतिक दलों के लिए चुनाव लगातार चलने वाली प्रक्रिया, सत्ता में रहते हुए दल को चलाना बहुत बड़ी चुनौती: पीएम मोदी

  • 4:48 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के गौरवशाली पद की परंपरा में नड्डा जी 11वें अध्यक्ष बनकर आने वाले दिनों में हमारा मार्गदर्शन करने वाले हैं। मैं नड्डा जी को हृदय से, देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं देता हूं: अमित शाह

  • 4:27 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    हमारा छोटा कार्यकर्ता भी पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है। यह भारतीय जनता पार्टी की विशेषता है: नितिन गडकरी

  • 4:14 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    नवनिर्वाचित बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में सम्मान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचे है। वहां वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

  • 1:44 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजस्थान में भीषण सड़क दुर्घटना में 7 मरे, 1 घायल

    जयपुर: राजस्थान के चुरू जिले में फतेहपुर-सुजानगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर एक निजी होटल के पास न्यामा गांव में रविवार रात एक फॉर्च्यूनर कार में एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें फॉर्च्यूनर सवार सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाहन को पीछे से टक्कर मारने वाला वाहन ट्रक था या बस थी। चुरू स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में स्थित एक अधिकारी ने कहा कि वाहन का पता लगाने के लिए दुर्घटनास्थल पर और उसके आसपास के क्षेत्रों में बैरीकेडिंग कर दी गई है।

    सभी पीड़ित सीकर जिला के रोलसाहबसर गांव के निवासी थे और सुजानगढ़ जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की कि वाहन में 8 लोग सवार थे, जिनमें 7 लोगों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'चुरू के सालासर क्षेत्र में फतेहपुर मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। मैं घायल व्यक्ति के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'

  • 11:20 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    राजस्थान के रणथंबौर नेशनल पार्क में 'डॉलर' नाम का बाघ मृत पाया गया।

  • 11:17 AM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    हॉलिडे ग्रुप के प्रमुख सीसी थंपी को ईडी ने किया गिरफ्तार

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हॉलिडे ग्रुप के प्रमुख सीसी थंपी को गिरफ्तार कर लिया है। थंपी की तीन कंपनियों हॉलिडे सिटी सेंटर, हॉलिडे प्रॉपर्टीज और हॉलिडे बेकल रिसॉर्ट पर ईडी की नज़र है। ईडी यहां फेमा कानून के तहत 288 करोड़ रुपए की गड़बड़ी की जांच कर रही है। 

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस नेता शमशेर सुरजेवाला का लंबी बीमारी के बाद निधन

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। वह 87 साल के थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला के पिता शमशेर सिंह ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। शमशेर सिंह 5 बार विधायक चुने गए थे और वह एक बार राज्यसभा सदस्य चुने गए। वह हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री भी रहे। वह हरियाणा कृषक समाज के अध्यक्ष थे और उन्होंने किसानों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। शमशेर सिंह सुरजेवाला का अंतिम संस्कार हरियाणा के नरवाना में दोपहर को किया जाएगा।

  • 10:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    केरल: फुटबॉल मैदान का अस्थाई पविलियन गिरने से 50 लोग घायल

    केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि इस दौरान भारतीय फुटबॉल के दिग्गज आई एम विजयन और बाइचुंग भूटिया स्टेडियम में मौजूद थे और वे सुरक्षित हैं। इस मैच का आयोजन फुटबॉल खिलाड़ी आर धनराजन के परिवार की मदद के लिए किया गया था, जिनकी मृत्यु 29 दिसंबर को दिल के दौरे से हुई थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआत गणना के अनुसार करीब 50 लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement