Friday, April 26, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र में मंत्रियों को मिले विभाग, जानिए किसके हिस्से में कौन मंत्रालय गया

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। राज्य का गृह मंत्रालय शिवसेना को मिला है

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 12, 2019 17:48 IST
Maharashtra Ministers portfolio allocation Shivsena Congress NCP- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Maharashtra Ministers portfolio allocation Shivsena Congress NCP

मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है। राज्य का गृह मंत्रालय शिवसेना को मिला है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने पास वह सभी मंत्रालय रखें हैं जिनकी जिम्मेदारी किसी और मंत्री को नहीं दी गई है। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र गृह मंत्री बने हैं। एकनाथ शिंदे को इसके अलावा शहरी विकास, वन, पर्यावरण, पर्यटन, जल संरक्षण, पीडब्लूडी, संसदीय मामले और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग दिया गया है। 

इसके अलावा शिवसेना के कोटे के दूसरे मंत्री सुभाष देसाई को उद्योग एवं खनन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, युवा एवं खेल, कृषि, रोजगार गारंटी योजना, बागवानी, परिवहन, मराठी शिक्षा, संस्कृति, तथा पोर्ट लैंड डेवल्पमेंट विभाग दिए गए हैं। 

कांग्रेस के कोटे के मंत्री बालासाहेब थोराट को राजस्व, उर्जा, मेडिकल शिक्षा, स्कूल शिक्षा, पशु पालन, डेयरी विकास एव मत्स्य विभाग दिया गया है। कांग्रेस के कोटे के दूसरे मंत्री नितिन राउत को जनजातीय विकास, महिला एवं बाल कल्याण, कपड़ा तथा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग दिया गया है। 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता और उद्धव सरकार में एनसीपी कोटे के मंत्री जयंत पाटिल को वित्त एवं योजना, हाउसिंग, जन स्वास्थ्य, को-ऑपरेशन एवं मार्केटिंग, फूड एवं सिविल सप्लाई, उपभोक्ता संरक्षण तथा अल्पसंख्यक विभाग दिया गया है। एनसीपी के कोटे के दूसरे मंत्री छगन भुजवल को ग्रामीण विकास, सोशल जस्टिस तथा स्किल डेवल्पमेंट विभाग दिया गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement