Monday, April 29, 2024
Advertisement

Smart City Project: मोदी के बड़े सपने का आगाज़, जानिए आम आदमी के लिए क्यों है खास?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोटेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इसके साथ ही ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटीशन’ के पहले फेज के लिए चुने गए 20 शहरों में यह योजना शुरू हो जाएगी।

India TV News Desk India TV News Desk
Updated on: June 25, 2016 18:41 IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

पुणे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्मार्ट सिटीज मिशन' के तहत शनिवार शाम यहां एक समारोह में विभिन्न 'स्मार्ट सिटी' परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये की लागत वाली ऐसी 84 परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें पुणे के लिए 14 परियोजनाएं शामिल हैं।

चुने गए 20 स्मार्ट शहरों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से पुणे के समारोह स्थल से जोड़ा गया था, जहां इन शहरों के मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं ने अपने राज्य में स्मार्ट सिटीज के लिए अपनी योजनाओं का ब्योरा दिया और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की।

मोदी ने इस मौके पर पुणे के बाहरी इलाके में स्थित बेलवाड़ी में शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्मार्ट सिटीज पर एक एक्सपो का दौरा किया, 'मेक योर सिटी स्मार्ट' विषय पर एक प्रतियोगिता और एक 'स्मार्ट नेट पोर्टल' का उद्घाटन किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

क्या है स्मार्ट सिटी ?

 

चमचमाती, चौड़ी सड़कें, साफ-सुथरी गलियां, सुंदर इमारतें, सुविधाओं से लैस, ये है स्मार्ट सिटी। एक स्मार्ट सिटी में आपकी बेसिक जरुरतों के लिए लगभग सारी सुविधाएं मौजूद होती है। फिर चाहे वो सड़कें हो, बिजली हो, टेक्नोलॉजी हो, तकनीक के साथ बनीं इमारतें।

स्मार्ट सिटी में होगी ये फैसिलिटीज-

  • वर्ल्‍ड क्‍लास ट्रांसपोर्ट सिस्टम
  • 24 घंटे बिजली-पानी की सप्लाई
  • सरकारी कामों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम
  • एक जगह से दूसरे जगह तक 45 मिनट में जाने की व्यवस्था
  • स्मार्ट एजुकेशन
  • एनवायरन्मेंट फ्रेंडली
  • बेहतर सिक्युरिटी और एंटरटेनमेंट की फैसिलिटीज
  • कचरा एवं वेस्ट निपटारा
  • वाई-फाई कनेक्टिविटी
  • पेडेस्ट्रीयन फ्रेंडली

गरीबों के लिए क्या है ?

  • शहरी गरीबों के लिए 7.26 लाख मकान स्वीकृत
  • कुल निवेश- 46,758 करोड़ रुपए
  • अब तक मिशन में 2,742 शहर शामिल किए गए है। सभी शहर पात्र है।

ये है स्मार्ट सिटी प्लान-

  • स्मार्ट सिटी प्लानिंग में 1.5 करोड़ नागरिकों ने भाग लिया।
  • 33 शहरों में रु. 78,000 करोड़ निवेश प्लान
  • 84 प्रोजेक्ट, रु. 2,000 करोड़ लागत की आज से लॉन्च

किन खूबियों के चलते एक शहर बनता है स्मार्ट?

स्मार्ट सॉल्यूशन- एक स्मार्ट सिटी में पब्लिक इंफोर्मेंशन, इलैक्ट्रॉनिक सर्विस, जनसुविधाएं, बेहतर वाटर ट्रीटमेंट, पार्किंग, ग्रीन बिल्डिंग, स्मार्ट मीटर और मैंनेजमेंट की सुविधा होनी चाहिए।

टेक्नोलॉजी- एक स्मार्ट शहर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल काफी हद तक होता है।

बिल्डिंग- शहर की इमारतें नियम के तहत बनी होती हैं, उनमें जरूरी सुविधाएं सुलभ होती हैं।

सार्वजनिक सुविधाएं- शहर में जनता के लिए सार्वजनिक सुविधाएं हैं और उनका स्तर ऊंचा होता है।

बाधारहित जीवन- स्‍मार्ट सिटी की सबसे खास बात होगी बाधारहित जीवन

सड़क और परिवहन- शहर में सड़कों का स्तर अच्छा होता है। सार्वजनिक परिवहन असरदार और गाड़ियों की आवाजाही के इंतजाम अच्छे होते हैं।

इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी प्रमुख आधार होती है यानि इसके जरिए काम में तेजी आती है और लोगों के जरूरत की चीजें उन्‍हें आसानी से मिल जाती है।

स्‍मार्ट सिटी में सप्‍लाई और डिमांड पूरी तरह से मार्केट पर आधारित होती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement