Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शी जिनपिंग अगले सप्ताह आएंगे भारत, महाबलिपुरम में होगी पीएम मोदी से मुलाकात

शी जिनपिंग अगले सप्ताह आएंगे भारत, महाबलिपुरम में होगी पीएम मोदी से मुलाकात

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति का अनौपचारिक समिट होगा। अपने दौरे में राष्ट्रपित शी जिनपिंग चेन्नई के पास महाबलीपुरम के दौरे पर जाएंगे। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Oct 02, 2019 09:23 am IST, Updated : Oct 02, 2019 09:23 am IST
शी जिनपिंग अगले सप्ताह आएंगे भारत, महाबलिपुरम में होगी पीएम मोदी से मुलाकात- India TV Hindi
शी जिनपिंग अगले सप्ताह आएंगे भारत, महाबलिपुरम में होगी पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीन के राष्ट्रपति का अनौपचारिक समिट होगा। अपने दौरे में राष्ट्रपित शी जिनपिंग चेन्नई के पास महाबलीपुरम के दौरे पर जाएंगे। पिछले साल शी जिनपिंग के बुलावे पर पीएम मोदी तीन दिन के दौरे पर चीन गए थे जहां दोनों के बीच अनौपचारिक समिट हुआ था। उसी दौरान पीएम मोदी ने समिट के लिए शी जिनपिंग को न्योता दिया था।

Related Stories

वहीं चीन का कहना है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इस अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के दौरान कश्मीर मुद्दा संभवत: चर्चा का बड़ा विषय नहीं होगा। चीन की ओर से कही गई यह बात इस लिहाज से अहम है कि भले ही उसका करीबी सहयोगी पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द करने के भारत के फैसले पर जोर-शोर से अभियान चला रहा हो लेकिन चीन को इस मुद्दे में खास दिलचस्पी नहीं है।

पांच अगस्त को भारत सरकार की ओर से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किए जाने के फैसले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने कूटनीतिक संबंधों का दर्जा घटा दिया था और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement