Saturday, May 18, 2024
Advertisement

जब पूरी दुनिया लड़ रही है कोविड-19 के खिलाफ जंग, कुछ लोग फैला रहे हैं आतंकवाद जैसे जानलेवा वायरस: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 05, 2020 0:06 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : TWITTER PM Narendra Modi

नई दिल्ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोविड-19 से जंग लड़ रही है, कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज और doctored वीडियो जैसे जानलेवा वायरस फैलकार समुदायों और देशों को बांटने में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इस समय 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है।

उन्होंने कहा कि NAM अक्सर दुनिया की नैतिक आवाज बना रहा है। इस भूमिका को बनाए रखने के लिए NAM को समावेशी रहना जरूरी है। कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया। हमने कई देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक भागीदार देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement