Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SSC CGL 2017 Exam: पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी, 10 जून तक के लिए कस्टडी में लिया

SSC CGL 2017 Exam: पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी, 10 जून तक के लिए कस्टडी में लिया

सीबीआई ने दिल्ली, गाजियाबाद समेत 4 जगहों पर रेड करके कई अहम दस्तावेज बरामद भी किए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सीबीआई ने आज कोर्ट में पेश करके 10 जून तक के लिए कस्टडी में लिया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Published : Jun 06, 2019 08:26 pm IST, Updated : Jun 06, 2019 08:26 pm IST
ssc - India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIONAL तीन आरोपियों को पकड़ा (प्रतिकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली। सीबीआई ने CGL ऑनलाइन परीक्षा 2017 का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में तीन लोगों सन्दीप, धर्मेन्द्र और अक्षय कुमार मलिक को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दिल्ली, गाजियाबाद समेत 4 जगहों पर रेड करके कई अहम दस्तावेज बरामद भी किए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सीबीआई ने आज कोर्ट में पेश करके 10 जून तक के लिए कस्टडी में लिया है।

आपको बता दें कि सीबीआई ने 22 मई 2018 को ऑनलाइन सीजीएल 2017 एग्जाम की गड़बड़ी के मामले में आईपीसी की धारा 120 बी, 420 समेत आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके तहत ये कार्रवाई हुई।

यह एग्जाम SSC ने करवाया था जिसके लिए नोएडा कि एक प्राइवेट एजुकेशन कंपनी को कांट्रेक्ट दिया था। आरोप था कि कुछ छात्रों के कम्प्यूटर्स को रिमोर्ट से एक्सिस किया गया था और ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया था जो इन छात्रों के कम्प्यूटर में नहीं होना चाहिए था। आरोप

यह भी है कि कुछ अज्ञात लोगो ने पेपर सॉल्व करने में इन छात्रों की मदद की और पेपर के स्क्रीन शॉट्स को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। सीबीआई ने पहले इस मामले में एसएससी की शिकायत पर प्रारम्भिक जांच की थी। अब इन तीनों आरोपियों से पूछताछ कर जांच जारी है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement