भारतीय अंडर-19 टीम के बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कमाल कर रहे हैं। 3 मैचों की यूथ ODI सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी भारतीय टीम अब तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका की अंडर1-9 टीम का सामना कर रही है। टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का आगाज बेहद शानदार रहा। सलामी बल्लेबाज एरोन जार्ज और कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने मिलकर टीम को तेज शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जड़ दिए।
एरोन जार्ज ने ठोकी सेंचुरी
वैभव सूर्यवंशी 23वें ओवर में अपना सैकड़ा पूरा करने में सफल रहे। स्टार बल्लेबाज ने 63 गेंदों पर शतक जड़ा। वहीं, एरोन जॉर्ज भी इकप्तान के नक्शेकदम पर चलते हुए कुछ देर बाद सैकड़ा ठोक दिया। एरोन जॉर्ज का शतक 91 गेंदों में आया। इससे पहले उन्होंने महज 32 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। इसके बाद अगले 50 रन पूरे करने के लिए उन्होंने 59 गेंदें ली। दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने बिना कोई छक्का जड़े अपना शतक पूरा किया, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके आए। यूथ ODI में एरोन का यह पहला शतक है। उन्होंने अपने 7वें ही मैच में यह बड़ा कारनामा कर दिखाया है। वह 106 गेंदों पर 118 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
WC से पहले हासिल की शानदार फॉर्म
बता दें, एरोन जार्ज का यह शतक अंडर-19 भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है क्योंकि 15 जनवरी से ICC U19 वर्ल्ड कप का आगाज होना है। ऐसे में टीम की एरोन जार्ज से काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। U19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एरोन का वर्ल्ड कप में कैसा प्रदर्शन रहता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत U19 (प्लेइंग XI): एरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, उधव मोहन, किशन कुमार सिंह
साउथ अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): जोरिच वान शल्कविक, अदनान लगाडियन, मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), जेसन राउल्स, पॉल जेम्स, लेथाबो फाहलमोहलाका (विकेटकीपर), कॉर्न बोथा, डैनियल बोसमैन, जे जे बैसन, माइकल क्रुइस्कैम्प, एनटांडो सोनी
यह भी पढ़ें
ICC के सामने भीगी बिल्ली बना BCB, टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही निकल गई सारी हेकड़ी
AUS vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में 35 साल बाद हुआ ऐसा, बेन डकेट बने शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा