Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

किसानों को बैंक से मिले 2000 के नोटों से गांधीजी गायब

भोपाल: सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बरोदा कस्बे में एक किसान को हाल ही में जारी किये गये दो-दो हजार रुपये के तीन नये नोट दिये जिनमें महात्मा

Bhasha Bhasha
Updated on: January 05, 2017 15:46 IST
new note- India TV Hindi
new note

भोपाल: सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में बरोदा कस्बे में एक किसान को हाल ही में जारी किये गये दो-दो हजार रुपये के तीन नये नोट दिये जिनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं है। बरोदा स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा से पैसे निकालने पर बिच्छूगवाडी गांव निवसी लक्ष्मण मीणा को दो-दो हजार के तीन नोट ऐसे मिले हैं, जिनसे महात्मा गांधी के फोटो गायब हैं। नोट के बीच में जहां गांधी जी का फोटो होना चाहिए, वह जगह पूरी तरह खाली है।

(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)

मीणा ने बताया, मैंने मंगलवार को (तीन जनवरी) अपने एसबीआई खाते से छह हजार रुपये निकाले। बैंक ने मुझे दो-दो हजार के तीन नोट दिये। मुझे बाद में पता चला कि इन नोटों पर महात्मा गांधी की फोटो नहीं है। उन्होंने कहा, जब मुझे पता चला कि इन नोटों में महात्मा गांधी की फोटो नहीं है, मैंने इन्हें बैंक को वापस कर दिया।

मीणा ने बताया, जिस समय मुझे पता चला कि इनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं है, तब मैं बाजार में था। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक ने उन्हें कहा कि इन नोटो को बैंक में जमा कर दो, क्योंकि इनमें महात्मा गांधी की फोटो नहीं आई है।

मीणा ने बताया, प्रारंभ में प्रबंधक ने मुझे बताया कि मुझे नोट लेते वक्त ही इनकी जांच करनी चाहिए थी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि इन्हें जमा कर दो और यदि ये नोट असली पाये जाते हैं, तो इनके बदले और नोट ले लेना। उन्होंने कहा कि प्रबंधक ने भी इसकी पुष्टि की कि नोट असली हैं और छपाई में गलती के कारण महात्मा गांधी की फोटो नहीं आई है। मीणा ने बताया कि बाद में बैंक ने इन नोटों के बदले मुझे बुधवार को (चार जनवरी) और नोट दे दिये।

वहीं एसबीआई बरोदा शाखा के प्रभारी प्रबंधक सरवन मीणा ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया कि उन्होंने इस संबंध में सूचना जिले के प्रमुख बैंक प्रबंधक को दे दी है। उन्होंने कहा, मैं इस मामले में और कुछ नहीं कह सकता हूं। मैंने पहले ही प्रमुख बैंक प्रबंधक को इसकी जानकारी दे दी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement