Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Twitter फॉलोवर्स की संख्या 30 लाख के पार होने पर इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने जताया आभार

Twitter फॉलोवर्स की संख्या 30 लाख के पार होने पर इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा ने जताया आभार

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ के फॉलोवर्स की संख्या 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 03, 2018 20:01 IST
India TV Chairman Rajat Sharma- India TV Hindi
India TV Chairman Rajat Sharma

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के नाम सोमवार को एक और उपलब्धि जुड़ गई। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 30 लाख के आंकड़े को पार कर गई। खबर लिखे जाने तक रजत शर्मा के ट्विटर हैंडल @RajatSharmaLive को कुल 30,00,741 लोग फॉलो कर रहे थे। 

ट्विटर के अलावा दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर भी उनके 13 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। इस मौके पर रजत शर्मा ने अपने दर्शकों और फॉलोवर्स का आभार व्यक्त किया है। दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा, 'ट्विटर पर मेरे फॉलोवर्स की संख्या 30 लाख को पार कर जाना मेरे लिए, खास कर आप सभी के लिए, एक गौरव का क्षण है।' 

30 लाख के पार हुई फॉलोवर्स की संख्या

30 लाख के पार हुई फॉलोवर्स की संख्या

उन्होंने कहा कि दर्शकों और फॉलोवर्स के प्यार के बिना यह असंभव था। उन्होंने अपार प्यार और समर्थन दिखाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। रजत शर्मा भारत के सबसे लोकप्रिय न्यूज ऐंकर हैं। उनके कोर्टरूम शो 'आप की अदालत' ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे किए हैं। वह सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे इंडिया टीवी के प्राइम टाइम शो 'आज की बात' को भी प्रस्तुत करते हैं।

आप की अदालत के सारे एपिसोड आप यहां देख सकते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement