Saturday, May 04, 2024
Advertisement

बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद किया गया

जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को यातायात बंद करना पड़ा

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 21, 2020 15:15 IST
traffic stopped on jammu-srinagar national highway after...- India TV Hindi
traffic stopped on jammu-srinagar national highway after snowfall

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को यातायात बंद करना पड़ा जिसके चलते 1,500 से अधिक वाहन अलग-अलग स्थानों पर फंस गए। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर को पूरे देश से जोड़ने वाले इस महत्वपूर्ण मार्ग पर यातायात श्रीनगर और जम्मू दोनों ओर से रोक दिया गया है। ऐसा पूरे मार्ग पर हो रही बर्फबारी और बरसात को देखते हुए किया गया है। आज सुबह से भारी बारिश और बर्फबारी के कारण रामबन-बनिहाल सेक्टर में 1,500 से अधिक वाहन फंस गए, जिनमें से अधिकतर कश्मीर की ओर जाने वाले वाहन हैं।

अधिकारी ने बताया कि सुबह दस बजे तक जवाहर सुरंग के दोनों ओर बर्फ की आठ इंच मोटी परत जमा हो गई जिससे सड़क फिसलनभरी हो गई। रामबन जिले में पनथियाल और रामसू के बीच विभिन्न स्थानों पर बारिश के कारण पत्थर टूट-टूट कर गिरते रहे। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर जिले के पर्यटन स्थल पटनीटॉप समेत जम्मू क्षेत्र में ऊंचाई पर स्थित इलाकों में बर्फबारी हुई। उन्होंने बताया कि जम्मू में तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा और कटरा में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement