Friday, May 10, 2024
Advertisement

राम मंदिर ट्रस्ट के गठन का फैसला स्वागत योग्य: उमा भारती

केन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योजना बनाने का काम अब ट्रस्ट करेगा।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: February 05, 2020 23:49 IST
Uma Bharti- India TV Hindi
Image Source : Uma Bharti

भोपाल: केन्द्र सरकार द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट गठित करने के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने बुधवार को कहा कि भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए योजना बनाने का काम अब ट्रस्ट करेगा। इसके साथ ही भारती ने यह भी कहा कि वह राजनीति में सक्रिय हैं और अगला लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भारती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय का फैसला था तो सरकार को तीन माह में ट्रस्ट की घोषणा करनी थी। अब मंदिर के निर्माण का रोड मेप और टाइम प्लान ट्रस्ट बनाएगा।’’ 

वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने वाली भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं सक्रिय राजनीति में हूं। चुनाव तो लडूंगी 2024 का।’’ देश में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध के मुद्दे पर भाजपा की तेजतर्रार नेता ने कहा कि इसका विरोध करने वाले लोगों को यह भी नहीं पता कि यह है क्या। वे बिना पढ़े इसका विरोध कर रहे हैं। भारती ने सीएए के विरोध के मुद्दे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘टीआरपी में बने रहने के लिए दोनों भाई बहन बोलते रहते हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement