Sunday, May 05, 2024
Advertisement

नाराज भारत को अमेरिका देगा 145 हॉवित्जर तोपें!

अमेरिका को पता है कि शक्ति का संतुलन कैसे बरकरार रखी जा सकता है। अमेरिका जो विश्व में हथियारों का सबसे बड़ा सौदागर है, पहले तो पाकिस्तान को आधुनिक लड़ाकू विमान F-16 बेचने पर राजी होता है फिर भारत को 145 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर तोपें बेचने के लिए तैयार

India TV News Desk India TV News Desk
Published on: February 16, 2016 10:17 IST
howitzer
howitzer

इन तोपों की खासियत

  • 25 किलोमीटर की दूरी तक दुश्‍मन का सफाया करने में सक्षम।
  • 155 एमएम की ये तोपो वजन में बहुत हल्‍की हैं। प्रत्‍येक तोप का वजन 3745 किलोग्राम रखा गया है। इससे इन्‍हे पर्वतीय इलाकों में ले जाने में बहुत आसानी होगी। भारत कारगिल की लड़ाई में यह सबक सीख चुका है कि तोप अगर हल्‍की हो तो ज्‍यादा सहूलियत होगी।
  • बेहद मजबूत लेकिन हल्‍के तत्‍व टाईटेनियम और एल्‍यूमिनियम की मिश्रण से इस तोप की बॉडी तैयार की गयी है।
  • हल्‍की होने के कारण इन्‍हें हेलीकॉप्‍टर या दूसरे विमान में लाद कर ले जाया जा सकता है। इससे इनकी पोजीशन तुरंत बदलने और आक्रमण की गति में तेजी लाई जा सकेगी।
  • इनका इस्‍तेमाल अमेरिका इस समय अफगानिस्‍तान में कर रहा है और ये वहां खासी उपयोगी साबित हुई हैं।
  • 115 एमएम 39 कैलिबर की यह तोप प्रत्‍येक मिनट में पांच राउंड फायर करने में सक्षम है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement