Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश के किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश और कहां पड़ेगी चिलचिलाती हुई गर्मी? जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

देश के किन राज्यों में होगी झमाझम बारिश और कहां पड़ेगी चिलचिलाती हुई गर्मी? जानिए मौसम विभाग का ताजा अपडेट

जून का महीना शुरू होते ही देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। वहीं, देश के कुछ राज्यों में मानसून की बारिश की दस्तक हो गई है। इसके चलते आंधी-तूफान और बारिश का दौर चल रहा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jun 07, 2025 07:35 am IST, Updated : Jun 07, 2025 07:52 am IST
मौसम का ताजा अपडेट- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO मौसम का ताजा अपडेट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में आने वाले सप्ताह में भारत के बड़े हिस्से में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। पूर्वोत्तर भारत में आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रहेगा। असम और मेघालय सहित पूर्वोत्तर राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश होगी। कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

देश के इन राज्यों में बारिश का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि छत्तीसगढ़, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली की चमक के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है।

दिल्ली-NCR में नहीं है बारिश की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली में गर्मी बढ़ेगी। तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार तक पहुंच सकता है।

अभी और बढ़ेगा तापमान

आईएमडी ने शनिवार के लिए कहा, 'दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 से 40 डिग्री सेल्सियस और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान भी सामान्य के करीब रहेगा।'

ओडिशा और राजस्थान में लू चलने का अलर्ट

मौसम विभाग ने ओडिशा में लू चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में शनिवार से सोमवार तक भीषण गर्मी रहेगी। इस दौरान राजस्थान के कई जिलों में लू भी चलेगी। 

हैदराबाद में कई दिनों तक बारिश का अनुमान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। हैदराबाद में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई। आईएमडी के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, अगले सप्ताह की शुरुआत तक शहर में आसमान में बादल छाए रहेंगे, लगभग हर दिन बूंदाबांदी या मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने शनिवार को हैदराबाद में तेज हवाओं और गरज के साथ तूफान के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement