Sunday, April 28, 2024
Advertisement

Andhra Pradesh: '5 पैसे में पाएं अनलिमिटेड थाली', इस रेस्टोरेंट ने प्रोमोशन के लिए ग्राहकों को दिया अनोखा ऑफर

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गुरुवार को एक रेस्तरां ने प्रोमोशन के लिए ग्राहकों को अनोखा ऑफर दिया। इस ऑफर में रेस्तरां ने सिर्फ 5 पैसे में अनलिमिटेड थाली परोसी।

Pankaj Yadav Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Updated on: December 02, 2022 21:36 IST
5 पैसे में अनलिमिटेड थाली। - India TV Hindi
Image Source : ANI 5 पैसे में अनलिमिटेड थाली।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में गुरुवार को एक रेस्तरां ने प्रोमोशन के लिए ग्राहकों को अनोखा ऑफर दिया। इस ऑफर में रेस्तरां ने सिर्फ 5 पैसे में अनलिमिटेड थाली परोसी। जी हां विजयवाड़ा स्थित राजभोग रेस्तरां ने ग्राहकों को सिर्फ 5 पैसे में 35 व्यंजनों वाली अपनी अनलिमिटेड थाली परोसी। 

35 व्यंजनों वाली अनलिमिटेड थाली।

Image Source : ANI
35 व्यंजनों वाली अनलिमिटेड थाली।

प्रोमोशन के लिए दिया यह ऑफर

रेस्तरां मालिक

Image Source : ANI
रेस्तरां मालिक

रेस्तरां मालिक मोहित ने कहा, "हमने रेस्तरां 2 महिने पहले शुरू किया था और यह प्रचार के लिए इस्तेमाल किया था। हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। यह शुरू के 50 लोगों के लिए मुफ्त थी और बाद में 50% की छूट दी थी।" उन्होंने बताया कि यह ऑफर हमने अपने रेस्टोरेंट के प्रोमोशन के लिए शुरू किया था और हमें लोगों के इतनी बड़ी संख्या में आने की उम्मीद नहीं थी। हमें लगा था कि केवल 300-400 ग्राहक ही आएंगे। लेकिन हमारी पोस्ट काफी पॉपुलर हो गई। 

मोहित ने कहा, यह प्रोमोशन के लिए काफी अनोखा तरीका था। हमने 5 पैसे में 35 व्यंजनों वाली थाली ग्राहकों को परोसी। हमने पहले 50 थाली मुफ्त में 5 पैसे में बेची और उसके बाद 1,000 से अधिक ग्राहकों को हमने 50 प्रतिशत छूट पर थाली परोसी। हमारे लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धी थी। यह 35 अलग-अलग व्यंजनों की एक अनलिमिटेड थाली है जिसमें गुजराती, राजस्थानी और उत्तर भारतीय व्यंजनों शामिल हैं।’

ऑफर का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन।

Image Source : ANI
ऑफर का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन।

साउथ इंडियन ग्राहकों तक हमारी पहुंच हो इसलिए दिया गया ऑफर

वहीं राजभोग की को-ओनर दीप्ति ने कहा, ‘ हम अपने रेस्तरां में राजस्थानी, गुजराती और उत्तर भारतीय थाली बेचते हैं और इस ऑफर का मुख्य कारण यह था कि हमारा विचार साउथ इंडियन ग्राहकों तक पहुंचे। इसलिए हमने कल 5 पैसे का ऑफर दिया था। हमने पहले पचास ग्राहकों को फ्री में अनलिमिटेड थाली दी। उसके बाद के ग्राहकों को 50 फीसदी की छूट पर वहीं थाली परोसी गई।’ दीप्ति ने कहा, ‘हमारी थाली की कीमत 420 रुपए है, लेकिन कल हमारे पास 1,000 से अधिक ग्राहक थे और हमने 210 रुपए प्रति थाली के हिसाब इसे परोसा।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement