Thursday, May 02, 2024
Advertisement

70 हजार की स्कूटी के लिए 15 लाख रुपये का नंबर, नीलामी में खरीदा '0001'

चंडीगढ़ के एक शख्स ने अपनी स्कूटी के लिए 15 लाख रुपये का वीआईपी नंबर खरीदा है। ये जानकर सब हैरान हैं कि एक स्कूटी जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है, उसके लिए इस शख्स ने 15 लाख 44 हजार रुपये देकर '0001' नंबर खरीदा है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 18, 2022 19:57 IST
Chandigarh man buys registration number worth Rs 15 Lakhs for scooty- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Chandigarh man buys registration number worth Rs 15 Lakhs for scooty

Highlights

  • स्कूटी के लिए 15 लाख रुपये का वीआईपी नंबर
  • 70 हजार की स्कूटी के लिए '0001' नंबर खरीदा
  • नई कार आने के बाद नंबर को माइग्रेट करेगा शख्स

चंडीगढ़ चंडीगढ़ के एक शख्स ने अपनी स्कूटी के लिए 15 लाख रुपये का वीआईपी नंबर खरीदा है। ये जानकर सब हैरान हैं कि एक स्कूटी जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपये है, उसके लिए इस शख्स ने 15 लाख 44 हजार रुपये देकर '0001' नंबर खरीदा है। स्कूटी के लिए ये फैंसी नंबर खरीदने वाले का नाम बृज मोहन है और उन्होंने हाल ही में चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण द्वारा आयोजित एक नीलामी में यह नंबर खरीदा है। 

बता दें कि हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया था कि हरियाणा सरकार राज्य के लिए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने के लिए आम लोगों के लिए '0001' नंबर की नीलामी शुरू करेगी। बृज मोहन, जिन्हें नीलामी में CH01-CJ-0001 नंबर मिला है, एक विज्ञापन एजेंसी चलाते हैं। चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने 378 फैंसी रजिस्ट्रेशन नंबर नीलामी में रखे थे और इससे 1.5 करोड़ रुपये इकट्ठा किए थे। 'CH01-CJ-0001' के लिए 5,00,000 रुपये के बेस प्राइस पर नीलामी के लिए रखा गया था और इसे 15.44 लाख रुपये में बेचा गया। 

बृज मोहन ने बताया कि इस नंबर प्लेट को उन्होंने अपने दूसरे वाहन के लिए आरक्षित करने के लिए खरीदा है, जिसे वह दिवाली 2022 के दौरान खरीदने की योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि शुरू में यह नंबर उनके होंडा एक्टिवा पर देखा जाएगा, लेकिन बाद में नई कार आने के बाद इसे माइग्रेट किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में 0001 नंबर प्लेट पर राज्य सरकार के 179 वाहन रजिस्टर हैं, जिनमें से चार खुद सीएम खट्टर के निजी काफिले में शामिल हैं। हाल ही में खट्टर ने 5 लाख रुपये से शुरू होने वाली बोली के साथ 0001 नंबर देने और ई-नीलामी से अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करने का फैसला लिया था। अनुमान के मुताबिक इन फैंसी नंबर प्लेट की ई-नीलामी से 18 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया जा सकता है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement