Friday, April 26, 2024
Advertisement

Coronavirus Vaccine : 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को आज से लगेगी वैक्सीन, बुजुर्गों के लिए बूस्टर डोज

देश मे कोरोना के खिलाफ जंग जारी है और इसी कड़ी मे बुधवार से 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगनी शुरु हो गई है।कोविड से रोकथाम करने के लिए ये आने वाले समय मे एक बड़ा कदम साबित होगा

Praney Sharma Edited by: Praney Sharma @praneysharma
Updated on: March 16, 2022 15:37 IST
IMAGE SOURCE : AP- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE : AP IMAGE SOURCE : AP

Highlights

  • 7 करोड़ से अधिक बच्चों को पहुंचेगा फायदा
  • बच्चों को लगेगी CORBEVAX वैक्सीन
  • 60+ लोगों को लगेगा बूस्टर डोज

भारत मे भले ही कोरोना के मामलों मे गिरावट देखने को मिल रही हो लेकिन इस महामारी के खिलाफ लड़ाई लगातार जारी है। 16 मार्च से 12 से 14 उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगनी शुरु हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके इस बात की भी जानकारी दी है कि बच्चों को लगनी वाली वैक्सीन के साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के वाले सभी लोगो को भी बूस्टर डोज दी जाएगी। अपील करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बच्चों और 60 साल से अधिक आयु के लोग वैक्सीन जरुर लगवाएं

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद लगाएं वैक्सीन

हर बार की तरह इस बार भी वैक्सीन लगवाने के लिए COWIN ऐप या पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद बच्चों और 60 आयु से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ जारी हुई जानकारी के मुताबिक बच्चों को हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई की CORBEVAX वैक्सीन लगाई जाएगी।वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाएगी वो वही वैक्सीन होगी जो उन्हे पहले लगाई जा चुकी है।

 

कोरोना के खिलाफ बड़ी जंग जारी

विदेशों की बात करें तो कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है।चीन और यूरोप के कई देशों में संक्रमण दर तेजी ये बढ़ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा लिया गया कदम काफी महत्वपूर्ण है। अगर बच्चों के टीकाकरण की बात करें तो इससे पहले 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा था। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण भी शुरु किया गया टीकाकरण कोरोना के खिलाफ एक और बड़ा प्रहार है।  

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement