Tuesday, June 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: केवड़ा फूल तोड़ने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकू, हंसिया और लाठी-डंडों से मारपीट, 20 से ज्यादा घायल

VIDEO: केवड़ा फूल तोड़ने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकू, हंसिया और लाठी-डंडों से मारपीट, 20 से ज्यादा घायल

केवड़ा फूल तोड़े जाने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है। घटना स्थल से दो गुटों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : May 17, 2025 19:35 IST, Updated : May 17, 2025 19:40 IST
लाठी-डंडों से मारपीट
Image Source : INDIA TV लाठी-डंडों से मारपीट

ओडिशा के गांजाम जिले के सिंदुरापल्ली गांव में शनिवार को केवड़ा  फूल तोड़ने के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। यह झगड़ा इतना हिंसक हो गया कि इसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें से कम से कम तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिंसा में बदला गया मामला

घटना चमाखंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाके में हुई है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद केवड़ा फूल इकट्ठा करने को लेकर शुरू हुआ। दोनों गुटों के लोग पहले बहस में उलझे फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई और उसके बाद मामला पूरी तरह हिंसा में बदल गया।

चाकू, हंसिया और धारदार हथियारों से मारपीट

करीब 30 मिनट तक चले इस टकराव में दोनों पक्षों के लोग चाकू, हंसिया, धारदार हथियार और लाठी डंडों से एक दूसरे पर टूट पड़े। झड़प की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे यह मामला और भी चर्चित हो गया है।

पुलिस के पहुंचने पर हालात में पाया गया काबू

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के लिए कार्रवाई शुरू की। 

लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस 

पुलिस द्वारा इलाके में शांति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रहे हैं। 

केवड़ा फूल की बढ़ी मांग

दरअसल, केवड़ा फूल की मांग और कीमत बढ़ने की वजह से अक्सर गांवों में इसे लेकर विवाद होते रहते हैं। लेकिन इस बार मामला काफी बड़ा हो गया और खुला संघर्ष हो गया। पुलिस जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ाई जाने के विषय में भी चर्चा की जा रही है ।

ओडिशा से शुभम कुमार की रिपोर्ट

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement