Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Cyclone Biparjoy बहुत गंभीर तूफान में बदला, सौराष्ट्र और कच्छ के तटवर्ती इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब काफी गंभीर हो चला है। यह तूफान कल शाम तक गुजरात के तट पर लैंडफॉल करेगा। उस वक्त हवा की रफ्तार काफी तेज रहेगी।

Reported By : Manish Prasad Edited By : Niraj Kumar Updated on: June 14, 2023 16:08 IST
गुजरात के तटीय इलाकों में समंदर में उठती तेज लहरें- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई गुजरात के तटीय इलाकों में समंदर में उठती तेज लहरें

नई दिल्ली: अरब सागर के पूर्वोत्तर इलाके में उठा चक्रवाती तूफान अब बहुत गंभीर हो चला है। पिछले 6 घंटों के दौरान यह 3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार साथ उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। आज सुबह यह तूफान जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से 280 किमी दूर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। वहीं देवभूमि द्वारका से यह 290 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। 

लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है तूफान

यह तूफान गुजरात के तटवर्ती इलाके नलिया से 350 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में, पोरबंदर से 350 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम में और पाकिस्तान के कराची से करीब 340 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है। यह तूफान लगातार आगे की ओर बढ़ रहा है। 

कल शाम लैंडफॉल के आसार

यह तूफान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ते हुए सौराष्ट्र और कच्छ को पार करेगा। 15 जून की शाम को मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच जखाऊ पोर्ट (गुजरात) पर इस तूफान का लैंडफॉल होने की संभावना है। 

तूफान बिपरजॉय को लेकर एनडीआरएफ की तैनाती

गुजरात और दमन दीव के लिए NDRF की 19 टीम। 17 टीमों को तैनात किया गया। 1 टीम रिज़र्व और 1 कंट्रोल रूम में

  1. कच्छ - 4 टीम
  2. राजकोट- 3 टीम
  3. द्वारका - 3 टीम
  4. पोरबंदर-1 टीम
  5. जामनगर- 2 टीम
  6. जूनागढ़ में-1 टीम
  7. सोमनाथ में-1 टीम
  8. दीव- 1 टीम
  9. वलसाड- 1 टीम
  10. मोरबी- 1 टीम
  11. गांधीनगर -1 टीम

महाराष्ट्र में कुल 14 NDRF की टीम तैनात है-  6 टीमें तैनात हैं और 8 टीम रिज़र्व है

  1. मुंबई में- 5 टीम तैनात
  2. कर्नाटक में- 4 टीम तैनात

अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा चुका है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement