Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्‍ट्रपति के 'एट होम' रिसेप्‍शन में मेहमानों को क्या क्या व्यंजन परोसे गए, देखें पूरी लिस्ट

राष्‍ट्रपति के 'एट होम' रिसेप्‍शन में मेहमानों को क्या क्या व्यंजन परोसे गए, देखें पूरी लिस्ट

राष्ट्रपति भवन में रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जलपान समारोह में मेहमानों के लिए खास व्यंजन परोसे गए। देखें व्यंजनों की पूरी लिस्ट....

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 26, 2025 23:59 IST, Updated : Jan 26, 2025 23:59 IST
राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का हुआ स्वागत
Image Source : FILE PHOTO राष्ट्रपति भवन में मेहमानों का हुआ स्वागत

राष्ट्रपति भवन में रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जलपान समारोह में मेहमानों को मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे गए। आज का प्रेसिडेंट एट होम का आयोजन दक्षिण भारत की पाक कला और सांस्कृतिक विविधता पर केंद्रित था। इस जलपान समारोह में, इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और प्रशासनिक, सैन्य एवं पुलिस अधिकारी तथा राजनयिक शामिल हुए। मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया। मेहमानों का स्वागत पांच दक्षिणी राज्यों - तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल - में से प्रत्येक के एक-एक जोड़े ने अपनी अपनी मातृभाषा में किया, जो उस राज्य की वेशभूषा में थे।

समारोह में आमंत्रित मेहमान

समारोह में विशेष आमंत्रितों में, 'ड्रोन दीदी', प्राकृतिक खेती करने वाले किसान और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि अर्जित करने वाली महिलाएं और 'दिव्यांग' शामिल थे। इन राज्यों के संगीतकारों ने संक्षिप्त प्रस्तुतियां दीं। दिव्यांगजनों के लिए जलपान समारोह अधिक समावेशी था, जिसमें उनकी सहायता करने वाले लोग भी शामिल थे। मेहमानों में स्टार्ट-अप संस्थापक और विभिन्न व्यवसायों से प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल थे।

‘हाई टी’ व्यंजन सूची 

गोंगुरा अचार भरवां कुझी पनियारम, (सोरेल लीफ अचार के साथ तला हुआ और खमीर वाला चावल का एक व्यंजन),
आंध्र मिनी-प्याज समोसा,
टमाटर मूंगफली की चटनी,
करुवेप्पिलई पोडी घी मिनी रागी इडली
उडुपी उद्दीना वड़ा (कुरकुरे डोनट के आकार के दाल के पकौड़े)
पोडी के साथ मिनी मसाला उत्तपम,
कोंडाकदलाई सुंडल (मसालों के साथ चने)
मुरुक्कू
केले के चिप्स
 साबूदाना चिप्स

मिठाई के रूप में
रवा केसरी (सूजी, घी, चीनी और केसर से बना मीठा व्यंजन)
परिप्पु प्रदमन (ताड़ के गुड़ के साथ दाल नारियल के दूध का हलवा)
मैसूर पाक
सूखे मेवे का पुथारेकालू
 रागी लड्डू 

पेय पदार्थों में
हरी सब्जियों का जूस
संतरे का जूस
नारियल पानी
 इलाइची चाय
 फिल्टर कॉफी नीलगिरी और ग्रीन टी 

(इनपुट-पीटीआई)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement