Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: कारों की टक्कर के बाद जमकर हुई मारपीट, शख्स को कुचलने की कोशिश; पुलिस ने 9 को पकड़ा

VIDEO: कारों की टक्कर के बाद जमकर हुई मारपीट, शख्स को कुचलने की कोशिश; पुलिस ने 9 को पकड़ा

देहरादून में दो कारों की टक्कर के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में ही भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। हालांकि पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है और दोनों कारों को भी सीज कर लिया है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 30, 2025 09:02 am IST, Updated : May 30, 2025 09:02 am IST
शख्स को कुचलने का किया प्रयास।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV शख्स को कुचलने का किया प्रयास।

देहरादून: राजधानी देहरादून में खुलेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां रोड पर ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स पर कार चढ़ाने की भी कोशिश की जा रही है। हालांकि सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और हुड़दंग कर माहौल खराब करने वालों को पुलिस ने अच्छे से सबक भी सिखाया है। मारपीट के इस मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के कुल 9 लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा दो कारों को भी जब्त किया गया है। 

स्कॉर्पियो और वर्ना में हुई टक्कर

दरअसल, पूरी घटना रानीपोखरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां दो कारों में टक्कर के बाद दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस बीच पुलिस ने बताया कि थाना रानीपोखरी पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि सूर्यधार रोड भोगपुर में दो गाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पाकर तत्काल थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। यहां जाने के बाद बता चला कि स्कॉर्पियो और वर्ना कार की आमने-सामने टक्कर हो गई थी, जिसे लेकर विवाद हो गया था। इस दौरान एक व्यक्ति पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया गया था। 

शख्स को कुचलने का किया प्रयास

हालांकि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और 9 लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया। इसके अलावा कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक स्कॉर्पियो वाहन तथा वर्ना कार को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान शिवम, ऋषि चौधरी, जस्सी सिंह, आदर्श कुमार, सूर्यांश, आदित्य पेटवाल, अंगद गौड़, सोनू और ऋषि वर्मा के रूप में हुई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में एक शख्स पर कार चालक द्वारा कार चढ़ाते हुए देखा जा सकता है। (इनपुट- हिमांशु कुशवाहा)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement