Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हनीमून हत्याकांड: मंगलसूत्र ने सुलझाई राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी, 'होमस्टे' में छोड़ लापता हुई थी सोनम

हनीमून हत्याकांड: मंगलसूत्र ने सुलझाई राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी, 'होमस्टे' में छोड़ लापता हुई थी सोनम

राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने से पहले कपल ने अपना सूटकेस सोहरा के एक होमस्टे में छोड़ दिया था। सूटकेस से सोनम के मंगलसूत्र एवं अंगूठी मिली।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 11, 2025 23:52 IST, Updated : Jun 12, 2025 0:13 IST
आरोपी सोनम और मृतक राजा रघुवंशी
Image Source : FILE PHOTO आरोपी सोनम और मृतक राजा रघुवंशी

मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने बुधवार को बताया कि इंदौर के राजा रघुवंशी (29) की हत्या के मामले में उनकी पत्नी सोनम (25) की गिरफ्तारी और सूटकेस में मिले मंगलसूत्र और अंगूठी ने जांचकर्ताओं को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में महत्वपूर्ण सुराग दिए। सोनम ने 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह और राजा की हत्या के लिए भाड़े पर लिए गए तीन हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया।

20 मई को मेघालय पहुंचे

सोनम और राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। दोनों 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा स्थित नोंग्रियात गांव में एक ‘होमस्टे’ से निकलने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे।

2 जून को राजा का शव मिला

राजा का शव 2 जून को मेघालय में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक घाटी में मिला था। वहीं, सोनम की तलाश जारी रही। सोनम ने 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया, क्योंकि पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह और राजा की हत्या के लिए भाड़े पर लिए गए तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था।

सूटकेस से मिले मंगलसूत्र और अंगूठी

डीजीपी नोंगरांग ने कहा, "हमने सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया, जिसे दंपति ने सोहरा के एक ‘होमस्टे’ में छोड़ दिया था। विवाहित महिला द्वारा इन आभूषणों को छोड़ने के कारण हमें इस मामले में उस पर संदिग्ध के रूप में नजर रखने के लिए एक सुराग मिला।’’

होमस्टे में छोड़ा था सूटकेस

जांच का हिस्सा रहे एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजा और सोनम 22 मई को सोहरा के जिस ‘होमस्टे’ में गए थे, वहां उन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई थी, जिसके चलते उन्हें वहां कोई कमरा नहीं मिला। अधिकारी ने बताया कि दंपति को ‘डबल डेकर रूट ब्रिज’ देखने के लिए नोंग्रियात गांव तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर जाने में दिक्कत होती, इसलिए उन्होंने अपना सूटकेस ‘होमस्टे’ में ही रखने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि दंपति का सूटकेस सोहरा के ‘होमस्टे’ में ही था, लेकिन उन्होंने नोंग्रियात के एक ‘होमस्टे’ में रात बिताई और 23 मई को वहां से निकले।

वेइसाडोंग जलप्रपात के पास हुई हत्य

अधिकारी ने बताया कि वे वापस सोहरा आए, पार्किंग से अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग जलप्रपात गए, जहां राजा की तीन हमलावरों ने उसकी पत्नी के सामने हत्या कर दी।

राजा रघुवंशी की हत्या का घटनाक्रम

  • 11 मई- सोनम और राजा की शादी इंदौर में हुई।
  • 20 मई- दंपति हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे।
  • 22 मई- दंपति सोहरा के एक होमस्टे में पहुंचे, जहां उन्हें पहले से बुकिंग न होने के कारण कमरा नहीं मिला। उन्होंने अपना सूटकेस वहीं छोड़ दिया और नोंग्रियात गांव के एक होमस्टे में रात बिताई।
  • 23 मई- दंपति नोंग्रियात से निकले। सोहरा वापस आए। अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग जलप्रपात गए। कुछ घंटों बाद वे लापता हो गए।
  • 2 जून- राजा का शव मेघालय में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक घाटी में मिला।
  • 9 जून- सोनम ने गाजीपुर में सरेंडर किया।

ये भी पढ़ें-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement