Thursday, March 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahakumbh: अंबानी परिवार की '4 पीढ़ियां' एक साथ पहुंची महाकुंभ, मां कोकिलाबेन भी प्रयागराज में

Mahakumbh: अंबानी परिवार की '4 पीढ़ियां' एक साथ पहुंची महाकुंभ, मां कोकिलाबेन भी प्रयागराज में

अंबानी परिवार की '4 पीढ़ियां' एक साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ पहुंची है। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी प्रयागराज में हैं।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Subhash Kumar Published : Feb 11, 2025 18:06 IST, Updated : Feb 11, 2025 23:39 IST
महाकुंभ पहुंचा अंबानी परिवार।
Image Source : INDIA TV महाकुंभ पहुंचा अंबानी परिवार।

Mahakumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। हर रोज लाखों-करोड़ों की संख्या में भक्त गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार समेत महाकुंभ में पहुंचे हैं। खास बात ये है कि मुकेश अंबानी अपने परिवार की 4 पीढ़ियों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं। मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी भी प्रयागराज आई हैं।

कौन-कौन पहुंचे महाकुंभ?

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज के अरैल घाट पहुंचे। उनके साथ मां कोकिलाबेन अंबानी, बेटे अनंत और आकाश अंबानी, आकाश की पत्नी श्लोका मेहता और उनके दोनों बच्चे पृथ्वी और वेदा को भी कड़ी सुरक्षा के बीच अरैल घाट पर नाव की ओर ले जाया गया। कोकिलाबेन अंबानी अपनी दोनों बेटियों के साथ महाकुंभ में शामिल होने के लिए त्रिवेणी संगम पहुंचीं हैं।

अंबानी परिवार ने संगम में डुबकी लगाई

मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन, बेटे आकाश और अनंत, बहुएं श्लोका और राधिका, पोते पृथ्वी और वेदा और बहनें दीप्ति सालगांवकर और नीना कोठारी ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ मुकेश अंबानी की सास, पूनमबेन दलाल और भाभी, ममथाबेन दलाल भी मौजूद थीं। बीते महीने मुकेश अंबानी के छोटे भाई और उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी भी महाकुंभ में शामिल हुए थे और संगम में स्नान किया था।

अंबानी परिवार ने किया संगम में स्नान।

Image Source : INDIA TV
अंबानी परिवार ने किया संगम में स्नान।

अब तक कितने लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में हर रोज बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणी संगम अब तक करीब 45 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था। हालांकि, अब ये आंकड़ा इससे कहीं अधिक जा सकता है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को होगा।

ये भी पढ़ें- कुल्हड़ वाली चाय, भोजपुरी भाषा... लोकसभा में आज उठाई गईं ये मांगें; आप भी जान लीजिए

'बैंक एटीएम पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड्स के तैनात रहने की जरूरत नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement