Friday, April 26, 2024
Advertisement

नूंह-पलवल सीमा पर हिंदुओं की महापंचायत शुरू, ब्रज मंडल शोभायात्रा दोबारा निकालने की मांग, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच भीषण झड़प हो गई थी। इसके बाद विहिप यात्रा को दोबारा निकालने की मांग कर रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी अनुमति नहीं दी है।

Sudhanshu Gaur Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: August 13, 2023 13:24 IST
nuh, palwal, haryana, nuh violence- India TV Hindi
Image Source : TWITTER नूंह-पलवल सीमा पर हिंदुओं की महापंचायत शुरू

पलवल: 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद नूंह-पलवल की सीमा पर हिंदुओं की महापंचायत शुरू हो गई है। इस महापंचायत में विश्व हिंदू परिषद के कई नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस महापंचायत के लिए पुलिस प्रशासन ने भी जबरदस्त तैयारी की है। पहले यह महापंचायत नूंह में कराने का ऐलान किया गया था, लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद पलवल में सहमति बनी लेकिन प्रशासन ने कई शर्तों के साथ इस महापंचायत की इजाजत दी है। 

जानकारी के अनुसार, यह महापंचायत नूंह-पलवल बॉर्डर पर पौंडरी गांव में हो रही है। इसमें आस-पास के इलाकों से लोग जुटे हैं। इस महापंचायत के बाद हिंदू समुदाय 31 जुलाई को नूंह में अधूरी रह गई यात्रा को 28 अगस्त को निकालने की तैयारी कर रहा है। हालांकि इस यात्रा के लिए अभी तक अनुमति नहीं मिली है। विश्व हिंदू परिषद इस अधूरी यात्रा को पूरी करने पर अड़ा हुआ है।

इस कार्यक्रम पर हमारी नजर बनी हुई- पुलिस 

वहीं इस महापंचायत को लेकर पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम पर हमारी नजर बनी हुई है। हमने शर्तों के साथ पंचायत की इजाजत दी है। अगर इस दौरान इसमें कोई भड़काऊ बात की जाएगी तो फ़ौरन मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि महापंचायत के दौरान किसी भी तरह के लाठी डंडे या हथियार की इजाजत नहीं दी गई है। 

'हिंसा प्रशासन की नाकामी की वजह से हुई'

महापंचायत के दौरान एक वक्ता ने कहा कि 31 जुलाई की घटना प्रशासन का फेलियर है। पथराव, झगड़े और हिंसा की प्लानिंग पहले से ही थी, लेकिन क्या पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी? अगर जानकारी थी तो पहले कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? 31 जुलाई की हिंसा में कई लोगों की मौत और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार है। महापंचायत में कहा गया कि उस दिन खंडित हुई यात्रा को 28 अगस्त को पूरा किया जाए।   

ये भी पढ़ें-

15 अगस्त से पहले दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

चीन और पाकिस्तान को आंख दिखाने वाली तोप से स्वतंत्रता दिवस पर दी जाएगी सलामी, भारत में ही है निर्मित, जानिए खासियत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement