Thursday, May 02, 2024
Advertisement

Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ा रेल संपर्क, 'मिताली एक्सप्रेस' को दोनों देश के रेल मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी

Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा को और आगे बढ़ाते हुए बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी तथा ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। दोनों देशों के बीच मैत्री और बंधन एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चल रही हैं।

Shashi Rai Written by: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: June 01, 2022 14:15 IST
भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान- India TV Hindi
Image Source : ANI भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान

Highlights

  • भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ा रेल संपर्क
  • 'मिताली' एक्सप्रेस को भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्रियों ने दिखाई हरी झंडी
  • दोनों देशों के बीच मैत्री और बंधन एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चल रही हैं

Mitali Express: भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा को और आगे बढ़ाते हुए बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी तथा ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। उत्तर पूर्व फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच मैत्री और बंधन एक्सप्रेस ट्रेन पहले से ही चल रही हैं। ये ट्रेन कोलकाता से ढाका और खुलना स्टेशनों के बीच संचालित हो रही हैं। एनएफआर के प्रवक्त सब्यसाची डे ने कहा, ‘‘भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने बुधवार को सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर मिताली एक्सप्रेस को ऑनलाइन हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।’’ 

सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेन

उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। रविवार और बुधवार को यह यहां से दिन में 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी, वहीं ढाका से यह सोमवार और बृहस्पतिवार को रात नौ बजकर 15 मिनट पर चलेगी। यह पूरी तरह से वातानुकूलित है और इसमें चार चेयर कार और चार स्लीपर कोच हैं। 

मिताली एक्सप्रेस से भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ेगी दोस्ती: वैष्णव 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- ''मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच की दोस्ती को बढ़ाने, संबंध को मजबूत करने और सुधारने में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह ऐसा समय है जब हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने और दो देशों के बीच के व्यापार को बढ़ाने के लिए और बड़े कदम उठाने चाहिए।'' 

पर्यटन और व्यापार को मिलेगा बढ़ावा

एनएफआर के महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता उद्घाटन के मौके पर न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि नयी ट्रेन सेवा से बांग्लादेश और उत्तर पश्चिमी बंगाल के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। स्थानीय सांसद जयंत रॉय ने कहा कि ट्रेन सेवा से यात्रा कारोबार से जुड़े लोगों की लंबित मांग पूरी होगी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement