Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हाथ में नोटपैड और पेंसिल...पीएम मोदी ने लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम शैली में की बातचीत, देखें- वीडियो

हाथ में नोटपैड और पेंसिल...पीएम मोदी ने लखपति दीदियों के साथ बोर्डरूम शैली में की बातचीत, देखें- वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में एक जनसभा में कहा कि भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है।

Reported By : Devendra Parashar Edited By : Mangal Yadav Published : Mar 08, 2025 06:49 pm IST, Updated : Mar 08, 2025 07:00 pm IST
 लखपति दीदी के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लखपति दीदी के साथ पीएम मोदी ने की बातचीत

नवसारीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवसारी में लखपति दीदियों से मुलाकात की और उनस बातचीत की। नोटपैड और पेंसिल हाथ में लिए प्रधानमंत्री चर्चा के मुख्य बिंदुओं को नोट करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। अधिकांश महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, उनकी नीतियों और उनके द्वारा दी गई प्रेरणा के कारण ही वे लखपति दीदियां बनने में सफल हुई हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने लखपति दीदियों से कही ये बात

लखपति दीदियों के सकारात्मक अनुभव और प्रगति को सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य जल्द ही पार हो सकता है और आने वाले समय में 5 करोड़ तक भी पहुंचा जा सकता है। महिलाओं ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कुछ वर्षों में वे लखपति दीदी कार्यक्रम की जगह करोड़पति दीदी कार्यक्रम में भाग ले सकती हैं।

लखपति दीदियों ने पीएम मोदी से शेयर किए अनुभव

एक ड्रोन पायलट ने कहा कि वह विमान तो नहीं उड़ा सकती, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी की वजह से उसे ड्रोन पायलट बनने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि उनके घर और गांव में उन्हें भाभी के बजाय पायलट के नाम से पुकारा जाता है।  

व्यापार विस्तार योजना पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने लखपति दीदियों को सुझाव दिया कि वे अपने कारोबार को ऑनलाइन लाएं ताकि बाजार तक उनकी पहुंच बढ़े। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी तरह की महिलाएं विकसित भारत की राह पर आगे बढ़ेंगी।

लखपति दीदियों ने की पीएम मोदी की तारीफ

बाजरा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री की पहल की सराहना करते हुए एक महिला ने कहा कि गुजरात का उनका खाखरा लोकप्रिय हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रयासों के कारण खाखरा अब गुजरात तक सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हो गया है। एक महिला ने कहा कि बातचीत के लिए आमंत्रण मिलना उनके लिए बहुत गर्व का क्षण था। कुछ पड़ोसियों ने तो मजाकिया अंदाज में अनुरोध भी किया कि वे बैठक के दौरान उनके बारे में शिकायत न करें।

यहां देखें वीडियो

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताः मोदी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नवसारी जिले के वांसी बोरसी गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दशक में, हमने महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए हमने नियम और कानून बदले हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मेरी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने के लिए कानून में बदलाव किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और सुविधा को सर्वोच्च महत्व देती है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement