Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी, सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम ग्वालियर पहुंचनेवाले हैं जहां वे सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखेंगे और पुरस्कार बांटने के साथ ही सभा को संबोधित भी करेंगे।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: October 21, 2023 12:15 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : पीटीआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल: सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह में पीएम मोदी आज शामिल होंगे। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया स्कूल का 125वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सिंधिया स्कूल की स्थापना 1897 में तत्कालीन ग्वालियर राजघराने ने की थी और यह ऐतिहासिक ग्वालियर किले में स्थित है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, स्कूल में एक बहुउद्देशीय खेल परिसर की आधारशिला रखेंगे और प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों एवं शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वालों को वार्षिक पुरस्कार प्रदान करेंगे। 

साढ़े चार बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पहुंचेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी इस अवसर पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्ववर्ती राजघराने के वंशज हैं और मध्य प्रदेश के प्रमुख राजनेताओं में से एक हैं। मप्र में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब साढ़े चार बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से स्कूल जाएंगे। 

 घुड़सवार सेना और बैंड के साथ स्वागत

स्कूल अधिकारियों ने कहा कि घुड़सवार सेना उन्हें मुख्य परिसर तक ले जाएगी और बैंड प्रदर्शन के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल के निदेशक मंडल और अन्य प्रमुख हस्तियों से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। इस प्रदर्शनी में स्कूल के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जायेगा। वह एक बहुउद्देशीय अत्याधुनिक खेल परिसर के 3डी मॉडल का उद्घाटन करेंगे। 

राज्यपाल और सीएम भी रहेंगे मौजूद

पीएम मोदी स्वदेशी किस्म के पेड़ पिलखन के वृक्षारोपण में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब साढ़े छह बजे दिल्ली लौटने से पहले छात्रों के माता-पिता, पूर्व छात्रों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित 5,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र सिंह और अन्य भी शामिल होंगे। (इनपुट-भाषा)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement