Saturday, March 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से वापस लौटे PM मोदी, मैक्रों और ट्रंप के साथ सफल रही मुलाकात

फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से वापस लौटे PM मोदी, मैक्रों और ट्रंप के साथ सफल रही मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा से वापस लौट आए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पीएम मोदी की मुलाकात सफल रही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Feb 14, 2025 23:16 IST, Updated : Feb 14, 2025 23:55 IST
विदेश यात्रा से वापस आए पीएम मोदी।
Image Source : ANI विदेश यात्रा से वापस आए पीएम मोदी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस और अमेरिका की अपनी दो देशों की यात्रा के समापन के बाद वापस देश लौट आए हैं। पीएम मोदी का विमान दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर लैंड हुआ है। पीएम मोदी ने यहां अधिकारियों का अभिवादन किया और फिर अपने वाहन से निकले। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की। इसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात है।

भारत और फ्रांस व्यापार-निवेश संबंधों को बढ़ाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। इसके बाद दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय चर्चा भी की। पीएम मोदी ने इसके बाद पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित किया और फ्रांसीसी कंपनियों से कहा कि भारत में निवेश करने का यह सही समय है। पीएम मोदी और मैक्रों ने दोनों देशों के बीच व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने हिंद-प्रशांत और विभिन्न वैश्विक मंचों एवं पहल में अपनी भागीदारी को और गहरा करने की प्रतिबद्धता भी जताई। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दक्षिणी फ्रांस के मार्सिले क्षेत्र का दौरा किया और यहां पर स्वतंत्रता सेनानी वी डी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात

पीएम मोदी ने अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार एवं प्रौद्योगिकी, रक्षा एवं सुरक्षा, ऊर्जा तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न विषयों पर उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता की। पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस से अमेरिका पहुंचे थे और गुरुवार (भारत में शुक्रवार) को डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में उनकी मेजबानी की। भारत और अमेरिका ने रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने का फैसला किया है।

अमेरिका, भारत को देगा F-35- ट्रंप

पीएम मोदी ने अमेरिका की दो दिनों की यात्रा के दौरान अमेरिका के NSA माइकल वाल्ट्ज, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, एलन मस्क, विवेक रामास्वामी समेत कई अधिकारियों और व्यापारिक नेताओं के साथ भी बातचीत की। पीएम मोदी के साथ अपनी वार्ता के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अरबों डॉलर की सैन्य आपूर्ति बढ़ाने के तहत भारत को एफ-35 लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- अमेरिका में PM मोदी ने दिया नया मंत्र, ट्रंप के 'MAGA' और भारत के 'MIGA' को बताया 'MEGA' पार्टनरशिप

VIDEO: 'बांग्लादेश को मैं पीएम मोदी पर छोड़ता हूं', ट्रंप ने खुलेआम कर दिया ये इशारा, टेंशन में यूनुस सरकार

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement