Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Ratan Tata: पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक, सम्मान में कह दी ये बड़ी बात

Ratan Tata: पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक, सम्मान में कह दी ये बड़ी बात

पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि रतन टाटा एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Oct 10, 2024 0:09 IST, Updated : Oct 10, 2024 6:19 IST
पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक।- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक।

देश के जाने-माने बिजनेसमैन और टाटा संस के मानद अध्यक्ष (चेयरमैन) रतन टाटा अब नहीं रहे। उनका बुधवार 9 अक्तूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। रतन टाटा ने 86 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। रतन टाटा को कुछ ही दिनों पहले उम्र संबंधी परेशानी के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देश के तमाम हस्तियों और लोगों की ओर से रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया जा रहा है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया है। 

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, 'श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी बिजनेस लीडर, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई।'

अनगिनत मुलाकातें मुझे याद- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'श्री रतन टाटा जी का सबसे अनोखा पहलू था बड़े सपने देखने और दूसरों को कुछ देने का उनका जुनून। वे शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छता, पशु कल्याण जैसे मुद्दों को आगे बढ़ाने में सबसे आगे थे। श्री रतन टाटा जी के साथ मेरी अनगिनत मुलाकातें मुझे याद हैं। जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब मैं उनसे अक्सर मिलता था। हम विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करते थे। मुझे उनके विचार बहुत उपयोगी लगते थे। दिल्ली आने पर भी ये मुलाकातें जारी रहीं। उनके निधन से मुझे बहुत कष्ट पहुंचा है। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।'

ये भी पढ़ें- मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा ने कभी शादी क्यों नहीं की? मशहूर है उनकी प्रेम कहानी


 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement