Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बड़ी खबर, एक्ट्रेस जैकलीन को कर रहा परेशान, कोर्ट में दी अर्जी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर पर बड़ी खबर, एक्ट्रेस जैकलीन को कर रहा परेशान, कोर्ट में दी अर्जी

बॉलीवुज एक्ट्रेस जैकलीन ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत करने के साथ ही कोर्ट में भी अर्जी दी है। उसने सुकेश पर परेशान करने का आरोप लगाया है।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Niraj Kumar Published : Dec 26, 2023 02:59 pm IST, Updated : Dec 26, 2023 03:12 pm IST
sukesh chandrashekahar- India TV Hindi
Image Source : FILE सुकेश चंद्रशेकर और जैकलीन

नई दिल्ली : दिल्ली की जेल से 500 करोड़ की ठगी को अंजाम देनेवाले महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन को धमकी दे रहा है। इंडिया टीवी के पास उसके धमकी भरे मैसेज के सबूत हैं। सुकेश की धमकियों से परेशान होकर जैकलीन ने अब अदालत की शरण ली है। जैकलीन ने दिल्ली पुलिस इस संबंध में शिकायत की है और कोर्ट में अर्जी भी दी है कि सुकेश उसे धमकी दे रहा है और परेशान कर रहा है। 

 ब्लैक शूट पहनकर कोर्ट आने को कहा

सुकेश के धमकी भरे व्हाट्स एप चैट्स इंडिया टीवी के हाथ लगे हैं। 30 जून को भेजे व्हाट्स एप चैट में सुकेश ने जैकलीन मैसेज किया था कि वह कोर्ट ब्लैक शूट पहनकर आए। सुकेश ने लिखा. 'बेबी, इस महीने 6 तारीख को हमारी अदालत में तारीख है और अगर तुम्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया जाता है तो तुम काला शूट पहनना, ताकि मुझे पता चले कि तुमने मेरा मैसेज देख लिया है। और तुम मुझे बहुत प्यार करती हो। बेबी मैं तुम्हें बहुत याद करता हूं, तुम हमेशा मेरी हो। 

तुम मेरी राजकुमारी हो,  रॉक स्टार हो

30 जून को ही भेजे एक मैसेज में सुकेश ने जैकलीन को ट्रोल्स से परेशान नहीं होने को कहा। जैकलीन को भेजे मैसेज में सुकेश ने कहा-'बेबी, मैं जानता हूं कि तुमने अपने नाम में अतिरिक्त ई जोड़ने को लेकर  ट्रोल से परेशान हो, लेकिन परेशान मत हो, अगर ये लोग सब बकवास हैं, तुम मेरी राजकुमारी हो, तुम रॉक स्टार हो। तुम एक सुपर स्टार बनने जा रही हो।'

फिल्म दिलवाने की डील का जिक्र

सुकेश ने जैकलीन को फिल्म दिलवाने की डील का भी मैसेज में जिक्र किया। सुकेश ने मैसेज में लिखा-'तुम जान लो कि अगले कुछ हफ्तों में लवराजन एक फिल्म के लिए तुमसे संपर्क करेंगे, मैंने उनके साथ डील कर ली है, यह तुम्हारे लिए बहुत बड़ी डील होने वाली है बेबी।  और लिलीज़ आई के साथ मेरी बेबी गर्ल की ओर से यह उपहार है। आपको एक मैसेज कार्ड भेजा था। उम्मीद है तुमने उसे देखा होगा और वह तुम्हें  पसंद आया होगा।' 

हाल में 22 दिसंबर को जैकलीन ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी डालकर कई मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए याचिका लगाई है कि सुकेश उसके नाम पर जेल से लेटर लिखकर और उसे मैसेज करके परेशान कर रहा है । जैकलीन ने इस संदर्भ में जेल ऑथिरिटी को भी जैकलीन ने लेटर लिखा लेकिन जेल की तरफ से  कोई एक्शन नही लिया गया लिहाजा कोर्ट जेल को डायरेक्शन दे। कोर्ट ने जेल अथॉरिटी से जवाब मांगा है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 जनवरी को होगी। उधर इस मामले में जैकलीन के कोर्ट पहुंचने के बाद सुकेश ने भी अपने वकील के माध्यम से जैकलीन की इस याचिका के खिलाफ कोर्ट में अर्जी लगाई है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement