Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'फिल्म अभी बाकी, अब केजरीवाल की बारी' के. कविता की गिरफ्तारी पर सुकेश चंद्रशेखर का तिहाड़ से पत्र

'फिल्म अभी बाकी, अब केजरीवाल की बारी' के. कविता की गिरफ्तारी पर सुकेश चंद्रशेखर का तिहाड़ से पत्र

दिल्ली शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार हुई के कविता पर ठग सुकेश चंद्रशेखर ने निशाना साधा है। सुकेश ने अपने पत्र में ये भी लिखा है कि कविता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बेनकाब होने जा रहे हैं।

Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Mar 19, 2024 9:48 IST, Updated : Mar 19, 2024 10:39 IST
सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर निशाना।- India TV Hindi
Image Source : PTI सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल पर निशाना।

दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम ने बीते दिनों तेलंगाना की BRS नेता के कविता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें एक हफ्ते की रिमांड पर भेज दिया गया है। इस बीच तिहाड़ जेल में बंद महा ठग सुकेश चंद्रशेखर ने पत्र लिखकर के कविता पर निशाना साधा है। सुकेश ने अपने पत्र में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी बड़ा हमला किया है और कहा है कि केजरीवाल भी जल्द तिहाड़ जेल आएं। आइए जानते हैं कि ठग सुकेश ने और क्या-क्या कहा है।

सच्चाई की जीत हुई है- सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में के कविता पर निशाना साधते हुए लिखा है कि सच्चाई की जीत हुई है, फर्जी मामले, फर्जी आरोप कहने का नाटक विफल हो गया है, आपके सभी कर्म वापस आपके पास आ रहे हैं। अब आपको सत्य की शक्ति का सामना करना है। सुकेश ने कविता से कहा कि आपने हमेशा सोचा कि आप अजेय हैं लेकिन आप इस नए भारत को भूल गए, कानून पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और शक्तिशाली है। सुकेश ने कहा कि बीते 1 साल में बीआरएस तेलंगाना की सत्ता से बाहर हो गई है और के कविता की गिरफ्तारी व तिहाड़ क्लब का हिस्सा बनने के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

केजरीवाल भी बेनकाब होने जा रहे- सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि के कविता की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बेनकाब होने जा रहे हैं। सुकेश ने कविता को सलाह देते  हुए कहा कि आपको एक ईमानदार सलाह है कि अब भी सब कुछ छिपाने और इस घोटाले के सरगना और गॉडफादर अरविंद केजरीवाल को बचाने की कोशिश करने से कोई फायदा नहीं है। अब आपके सारे भ्रष्टाचार को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं। सुकेश ने कहा कि वह कविता का सबसे महान तिहाड़ क्लब में आपका स्वागत करता हूं। 

झूठ और नाटक का क्लाइमैक्स है- सुकेश

सुकेश ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि के कविता के तिहाड़ में लंबे प्रवास के लिए केजरीवाल ने सब कुछ व्यवस्थित किया है। सुकेश ने आगे कहा- मेरे प्रिय केजरीवाल जी, अगले आप हैं, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें, अब सब खत्म हो गया है, यह आपके सभी झूठ और नाटक का क्लाइमैक्स है। अब अपने सभी भाइयों और बहनों के पास अपने ही तिहाड़ क्लब में आएं, मेरे प्यारे केजरीवाल जी।"

ये भी पढ़ें- लोकसभा की मुस्लिम बहुल 100+ सीटों के लिए BJP का क्या है मास्टर प्लान?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मिशन साउथ' जारी; आज केरल में करेंगे रोड शो, तमिलनाडु में रैली

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement