Friday, April 26, 2024
Advertisement

शादी समारोह में खाना परोस रहा था युवक, अचानक खौलते रसम की कड़ाही में गिरा; दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया तिरुवल्लुर जिले में एक 21 वर्षीय युवक की रसम की गर्म कड़ाही में गिरने से जान चली गई। मृतक कॉलेज का छात्र था, जो एक कैटरिंग फर्म में पार्ट टाइम काम करता था।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: May 01, 2023 21:41 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां गर्म कड़ाही में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया तिरुवल्लुर जिले में एक 21 वर्षीय युवक की रसम की गर्म कड़ाही में गिरने से जान चली गई। मृतक कॉलेज का छात्र था, जो एक कैटरिंग फर्म में पार्ट टाइम काम करता था। 

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शादी समारोह में मेहमानों के लिए जिस कड़ाही में रसम बनाई जा रही थी, उसमें वह गिर गया। पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले जाया। वह बहुत जल गया था, जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

मेहमानों को खाना परोस रहा था युवक

पुलिस ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते हुई जब वह शादी समारोह में मेहमानों के लिए खाना परोस रहा था, तभी अचानक उस कड़ाही में गिर गया, जिसमें उबलता हुआ रसम मेहमानों को परोसा जाना था। गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-

'तलाक' पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला, अब पति-पत्नी को नहीं करना होगा 6 महीने का इंतजार

"तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा", CM पद की दावेदारी पर एकनाथ शिंदे का अजित पवार पर बड़ा हमला

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement