Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन के स्टेटस और खाने तक, भारतीय रेलवे के सुपर ऐप से होंगे काम, जानें कब होगा लॉन्च

टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन के स्टेटस और खाने तक, भारतीय रेलवे के सुपर ऐप से होंगे काम, जानें कब होगा लॉन्च

भारतीय रेलवे का यह एप आईआरसीटीसी एप से अलग होगा। इस ऐप में यात्रियों को सारी सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी। टिकट बुक करने से लेकर खाना मंगाने और ट्रेन का स्टेटस देखने की सुविधा भी होगी।

Edited By: Shakti Singh
Published : Nov 04, 2024 10:59 pm IST, Updated : Nov 05, 2024 06:28 am IST
indian railway IRCTC- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO भारतीय रेलवे

त्योहारों में हुई फजीहत से सीख लेते हुए भारतीय रेलवे ने सुपर ऐप लॉन्च करने का फैसला किया है। यह सुपर ऐप दिसंबर 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए टिकट बुकिंग, प्लेटफार्म पर ट्रेन की जानकारी, भोजन वितरण और ट्रेन चलने की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा सकेगी। भारतीय रेलवे का सुपर ऐप पहले से मौजूद ऑल इन वन ऐप आईआरसीटीसी ऐप से अलग होगा।

भारतीय रेलवे के इस सुपर ऐप में रेलवे से जुड़ी हर जानकारी पैसेंजर को मिलेगी। इस सुपर ऐप के जरिए यात्रियों को टिकट बुक करने, प्लेटफॉर्म पास खरीदने, समय-सारिणी की निगरानी करने में मदद मिलेगी। इसे रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र विकसित कर रहा है। यह एप्लीकेशन IRCTC की मौजूदा प्रणालियों के साथ मिलकर काम करेगा। इसकी सेवाओं में टिकट बुकिंग, भोजन वितरण, फीडबैक, ट्रेन ट्रैकिंग आदि शामिल हैं। 

अब IRCTC का क्या होगा?

मौजूदा समय में ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए यात्री IRCTC ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के जरिए एयरलाइंस के टिकट भी खरीदे जा सकते हैं और ट्रेन में खाना भी मंगाया जा सकता है। इसके अलावा भी इस ऐप में कई अन्य सुविधाएं हैं। भारतीय रेलवे का नया ऐप आने के बाद IRCTC यात्रियों के साथ CRIS के इंटरफेस के रूप में जारी रहेगा। इसकी सुविधाएं पहले की तरह काम करती रहेंगी।

ट्रेनों की कमी से हुई थी परेशानी

भारतीय रेलवे नया ऐप लाकर लोगों की परेशानी कम करने की कोशिश कर रही है, लेकिन असली परेशानी ट्रेनों की कमी के कारण हुई। बड़ी संख्या में लोग काम के सिलसिले में एक राज्य से दूसरे राज्य में जाते हैं और त्योहारों के समय पर घर लौटते हैं। इसी दौरान ट्रेनों की कमी हो जाती है। बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी यात्रियों के लिए पर्याप्त नहीं होती हैं। इससे साफ है कि रेलवे को अतिरिक्त लाइनें बिछाकर ट्रेन चलाने की जरूरत है और राज्य सरकारों को रोजगार उपलब्ध कराने की जरूरत है ताकि मजदूरों का पलायन कम हो।

(अनामिका गौर की रिपोर्ट)

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement