Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

बादल परिवार ने निजी हेलीकॉप्टरों में यात्रा पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए: सिद्धू

सिद्धू ने दावा किया कि बादल परिवार ने करीब सात करोड़ रूपये सरकारी हेलीकॉप्टर पर खर्च किए। जबकि पिछले नौ महीनों में कांग्रेस सरकार ने सरकारी हेलीकॉप्टर पर सिर्फ 22 लाख रूपये खर्च किए हैं।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 15, 2018 22:46 IST
navjot singh sidhu- India TV Hindi
navjot singh sidhu

चंडीगढ़: पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज बादल परिवार पर राज्य में उसके 10 साल साल के शासन के दौरान निजी हेलीकॉप्टरों से यात्रा में 121 करोड़ रूपये खर्च करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से इसकी जांच का आदेश देने का अनुरोध करेंगे।

स्थानीय निकाय मंत्री सिद्धू ने कांग्रेस विधायक संगत सिंह गिलजियान के बेटे दलजीत सिंह गिलजियान द्वारा एक आरटीआई अर्जी के जरिए हासिल की गई सूचना के आधार पर ये आरोप लगाए हैं। सिद्धू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बादल परिवार ने साल 2007 से 2017 के बीच निजी हेलीकाप्टर यात्राओं पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए।’’

सिद्धू ने दावा किया कि बादल परिवार (शिअद) ने करीब सात करोड़ रूपये सरकारी हेलीकॉप्टर पर खर्च किए। जबकि पिछले नौ महीनों में कांग्रेस सरकार ने सरकारी हेलीकॉप्टर पर सिर्फ 22 लाख रूपये खर्च किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चार्टर्ड उड़ानों पर (बादल परिवार द्वारा) खर्च की गई भारी रकम के बारे में जान कर स्तब्ध हूं। यह धन ऐसे वक्त खर्च किया गया, जब राज्य की वित्तीय हालत खस्ताहाल थी।’’ सिद्धू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल से इस विषय की जांच कराने का अनुरोध करेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या मुख्यमंत्री और मंत्री आधिकारिक यात्राएं निजी हेलीकाप्टर से नहीं कर सकते हैं, सिद्धू ने कहा कि, ‘‘वे विमान से यात्रा कर सकते हैं लेकिन वे भारी रकम खर्च कर चार्टर्ड विमान से यात्रा करने के हकदार नहीं हैं। सरकार के पास जब हेलीकॉप्टर है फिर क्यों आप चार्टर्ड विमान पर मोटी रकम खर्च करते हैं। सरकारी यात्रा के लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाना चाहिए।’’

वहीं, सिद्धू के साथ मौजूद गिलजियान ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं उनके बेटे सुखबीर सिंह बादल द्वारा मार्च 2012 से दिसंबर 2013 के दौरान उपयोग किए गए वाहन पर 14 करोड़ रुपया खर्च किया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement