बिहार में पंचायत चुनाव के दसवें एवं अंतिम चरण के लिए सोमवार सुबह मतदान शुरु हो गया। इस चरण में 21 हजार 879 महिलाओं सहित 41 हजार 804 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 19 जिलों के 28 प्रखंडों के 479 पंचायतों में मतदान चल रहा है।
नक्सल प्रभावित नवहट्टा प्रखंड के दारानगर बूथ पर महिला पुलिस महिला मतदाताओं के परिचय पत्र की जांच के बाद ही मतदान केंद्र भेज रही है।
सीवान में बारिश से 9 बूथों परबारिश के कारण मतदान रोकना पड़ा। यहां सुबह करीब आठ बजे बारिश शुरू हो गई जिसकी वजह से अफरा तफरी मच गई और मतदाता इधर उधर भागने लगे। बूथों पर पीठासीन पदाधिकारियों और अन्. कर्मचारियों ने मतपत्र और मतपेटियों को बचाने में लग गए। गांव से तिरपाल मांगकर बैलट पेपर व बैलेट बॉक्स को भीगने से बचाया गया।
मोकामा व घोसवरी प्रखण्ड में शांतिपूर्ण मतदान के लिये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अतिसंवेदनशील बूथों को लेकर टाल व दियारा में पुलिस की पैनी नजर है।